101 किसानों का दिल्ली कूच, शंभू बॉर्डर पर प्रशासन तैयार!

101 किसान पैदल दिल्ली कूच करेंगे, शंभू बॉर्डर पर तनाव। एमएसपी की मांग को लेकर सरकार से टकराव की आशंका।

दिल्ली | सरकार से अपनी मांगो को लेकर किसानों ने आज एक बार फिर दिल्ली कूच का ऐलान किया है। रविवार को 101 किसानों का जत्था शंभू बॉर्डर से कड़ी सुरक्षा के बीच पैदल राजधानी की ओर बढ़ेगा।बता दें की इससे पहले शुक्रवार को किसानों ने दिल्ली पहुंचने की कोशिश की थी, लेकिन भारी पुलिस बल ने उन्हें रोक दिया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे, जिसके बाद किसानों को वापस लौटना पड़ा।

शंभू बॉर्डर पर आंदोलन जारी

शनिवार को किसान शंभू बॉर्डर पर डटे रहे और अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन जारी रखा। किसानों के आंदोलन को देखते हुए दिल्ली-हरियाणा शंभू बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई। भारी पुलिस बल तैनात कर किसानों को दिल्ली पहुंचने से रोकने की तैयारी की गई है।

Latest Videos

सीएम सैनी और नितिन गडकरी के दौरे का विरोध

किसान नेताओं ने पंजाब में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विरोध का ऐलान किया है। किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के अमृतसर दौरे का विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा, "जहां भी बीजेपी पदाधिकारी आएंगे, हम उनका विरोध करेंगे।"

सरकार पर आरोप और किसानों की रणनीति

किसान नेता पंढेर ने केंद्र सरकार पर हठधर्मिता का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आंदोलन के 300 दिन पूरे हो गए हैं, लेकिन सरकार ने अब तक उनकी मांगों को नजरअंदाज किया है। पंढेर ने कहा, "हमने अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली के बजाय पैदल दिल्ली जाने का निर्णय लिया, लेकिन सरकार ने इस पर भी रजामंदी नहीं दी।"

"हम टकराव नहीं चाहते": किसान नेता

किसानों ने कहा वे किसी भी तरह का टकराव नहीं चाहते और शांति के साथ अपनी बात सरकार तक पहुंचाना चाहते हैं। पंढेर ने कहा कि हरियाणा पुलिस से बातचीत का प्रस्ताव भी दिया गया था, लेकिन उनकी मांगें अब तक अनसुनी रही हैं।

एमएसपी की गारंटी की मांग

किसान नेता ने कहा कि एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) पर सरकार का ठोस निर्णय जरूरी है। प्रधानमंत्री को खुद आगे आकर बयान देना चाहिए और एमएसपी को लागू करने की दिशा में ठोस कदम उठाने चाहिए। 

यह भी पढ़े : 

सीएम आतिशी ने दिखाई बीजेपी को आंख, बोली- संभाल जाओ वरना…

दिल्ली: 10 हज़ार में घर का सपना होगा साकार? DDA की नई धांसू स्कीम

Share this article
click me!

Latest Videos

सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
Inside Story: मंदिर मस्जिद विवाद पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने की टिप्पणी, क्या है पीछे की कहानी
क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news