दिल्ली: 10 हज़ार में घर का सपना होगा साकार? DDA की नई धांसू स्कीम

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने सस्ते घरों की एक नई स्कीम लॉन्च की है, जिसके तहत आप मात्र 10 हज़ार रुपये में फ्लैट बुक कर सकते हैं। यह स्कीम मार्च 2025 तक चलेगी और इसमें दिल्ली के प्रमुख स्थानों पर स्थित फ्लैट शामिल हैं।

नई दिल्ली। एक आम आदमी के लिए सबसे बड़ी चीज होती है उसका अपना खुद का घर होना। इस सपने को पूरा करने के लिए अपनी मेहनत में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ता। ऐसे में उसे बस तलाश होती है एक शानदार मौके की। ऐसे में ये खबर उन लोगों के लिए बेहद ही फायदेमंद है जोकि अपना खुद का घर खरीदना चाहते हैं। दिल्ली विकास प्राधिकरण की ओर से एक स्कीम निकाली गई है, जिसके आधार पर आप केवल 10 हजार रुपए में अपने फ्लैट की बुकिंग करवा सकते हैं। इस स्कीन के चलते आप महज 11 लाख रुपए में अपना खुद का फ्लैट खरीद सकते हैं।

दरअसल डीडीए सस्ता घर की स्कीम के तहत अलग-अलग जगहों पर 3400 घरों को उपलब्ध करवाया गया है। इसकी बुकिंग 11 सितंबर से ही शुरू हो चुकी है। लेकिन राहत की बात ये है कि बुकिंग का सिलसिला मार्च 2025 तक चलने वाला है। इस स्कीम बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के कॉन्सेप्ट पर रखी गई है। सबसे अच्छी बात ये है कि ये तमाम फ्लैट्स दिल्ली के प्राइम लोकेशन पर मौजूद हैं।

Latest Videos

फ्लैट्स को लेकर है इस तरह की स्कीम

इस स्कीम के तहत फ्लैट्स की लोकेशन रामगढ़ कॉलोनी, लोकनायक पुरम और नरेला रखी गई है। इस फ्लैट्स की शुरुआती कीमत 11.54 लाख और बड़े फ्लैट्स की कीमत 29 लाख रुपए रखी गई है। सामने आई जानकारी के मुताबिक ईडब्ल्यू फ्लैट्स का बुकिंग अमाउंट 50 हजार, एलआईजी फ्लैट्स का 1 लाख रुपए, एमआईजी फ्लैट्स का 4 लाख और एचआईजी का अमाउंट 10 हजार रुपये रखा गया है। साथ ही रजिस्ट्रेशन फीस 2,500 रुपए रखी गई है। जानकारी के लिए बता दें कि भीम नगरी की नींव 1969 के शुरुआती में रखी गई थी। ये 1971 में बनकर तैयार हुई। इसके अंदर 74 फ्लैट्स मौजूद थे। इन फ्लैट्स के निर्माण में डीडीए को दो साल लग गए थे।

ये भी पढ़ें-

नेब सराय कांड: गर्लफ्रेंड के सामने मारा थप्पड...तो कत्ल करके लिया अपमान का बदला

 

Share this article
click me!

Latest Videos

सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
Inside Story: मंदिर मस्जिद विवाद पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने की टिप्पणी, क्या है पीछे की कहानी
क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news