नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा के चुनाव जल्दी होने जा रहे हैं। सभी पार्टियां इन चुनावों के लिए जमकर मेहनत करती हुई दिखाई दे रही है। आम आदमी पार्टी के नेता जहां एक तरफ बीजेपी पर जमकर निशाना साध रहे हैं। वहीं, बीजेपी ने चुनाव के लिए एक नया नार तैयार किया है। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल औऱ पार्टी को कड़ी टक्कर देते हुए बीजेपी ने एक नया पोस्टर लॉन्च किया है, जिस पर लिखा है,'अब नहीं सहेंगे, बदल कर रहेंगे।' बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का कहना है कि ये नारा लोगों की भावनाओं से जुड़ा हुआ है।
अब नहीं सहेंगे, बदल कर रहेंगे नारे की बात करते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि जब पार्टी का घोषणपत्र तैयार किया जा रहा था उस वक्त हम दिल्ली की जनता से मिल रहे थे, जिनमें बिजनेस वर्ग, आरडब्लूए के लोग शामिल थे। यहां तक की इस दौरान हमने झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों से भी बात की। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वो अरविंद केजरीवाल से मुक्ति चाहते हैं। वो अब और चीजें नहीं बर्दाशत कर सकते हैं। वो बदलाव चाहते हैं। इसी भावना के आधार पर ये मांग उठी है कि केजरीवाल को अब बर्दाशत नहीं करेंगे। हम बदलाव लाएंगे और बीजेपी की सरकार बनाएंगे।
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि उनके कार्यकर्ता लगातार काम करने में जुटे हुए हैं। अब जनता इस बात को जनती है कि दिल्ली में सिर्फ डबल इंजन वाली सरकार ही काम कर सकती है। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ऐसी सरकार बनेगी। साथ ही दिल्ली में एक खुशहाली वाला माहौल बनाएगा। इसी के लिए सभी लोग काम करने में जुटे हुए हैं। वहीं, मीडिया एजेंसी से बात करते हुए दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "यह 'अब नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे' नारा दिल्ली की जनता की आवाज है। जब हमने भाजपा के संकल्प पत्र के लिए लोगों से सुझाव मांगे तो लोगों ने कहा कि वे भ्रष्टाचारी दिल्ली सरकार को सत्ता से हटाना चाहते हैं... दिल्ली की जनता टूटी सड़कों, गंदे पानी, भ्रष्टाचार से बहुत परेशान है...जनता दिल्ली का विकास चाहती है..."