राजौरी गार्डन। दिल्ली एक बार फिर से लोगों के बीच सुर्खियों में आ गई है। दिल्ली के राजौरी गार्डन में मौजूद जंगल जंबूरी रेस्टोरेंट में भयानक आग लगी है। आग की लपेट इतनी ज्यादा रही कि दमकल विभाग की कम से कम दस वाहन वहां पर पहुंचे थे। फिलहाल आग पर काबू पाने का काम किया जा रहा है। ये रोस्टोरेंट राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के ठीक सामने बताया जा रहा है। बील्डिंग के पहली मंजिल पर आग लगी है। ये आग करीब 2:14 पर लगी है। आग इतनी ज्यादा भयानक लगी थी कि पूरा रेस्टोरेंट जलकर रखा हो गया। आसपास के दुकानदार भी इस आग को देखकर बुरी तरह से डर गए।
आग इतनी ज्यादा भयानक थी कि लोगों बील्डिंग से कूदकर अपनी जान बचानी पड़ी। दमकल विभाग के कर्माचारी इस वक्त आग पर काबू पाने में लगे हुए हैं। आग के चलते रोस्टोरेंट के आसपास काफी हंगामा हो रखा है। आग लगने का क्या कारण है इसके बारे में पता नहीं चल पाया है। लोगों ने रेस्टोरेंट के पास की बील्डिंग पर कूदकर अपनी जान बचाई है। लोग एक-दूसरे की मदद करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। इससे जुड़ा वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वहीं, रविवार के दिन नरेला इंडस्ट्रियल एरिया थाना के अंदर भोरगढ़ में आग लगने की घटना सामने आई थी। गैस सिलिंडर में रिसाव से आग काफी तेजी से फैलती चली गई। इसमें 3 बच्चे बुरी तरह से झुलस गए। एक की स्थिति इस वक्त काफी गंभीर चल रही है।