सार

गुरुग्राम के एक क्लब के बाहर दो बम फेंके गए, जिससे हड़कंप मच गया। पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है और लॉरेंस गैंग से संबंध की आशंका जताई है। इससे पहले भी क्लबों और होटलों को बम से उड़ाने की धमकियाँ मिल चुकी हैं।

गुरुग्राम। हरियाणा का गुरुग्राम एक बार फिर से लोगों के बीच सुर्खियों में बना हुआ है। आज 10 दिसंबर के दिन एक क्लब के बाहर धमाका हुआ है। क्लब के बाहर दो बम फेंके गए हैं। धमाके में क्लब का बोर्ड टूट गया और बाहर खड़ी स्कूटी में आग लग गई। धमाका बेहद ही जोरदार था, जिसकी गुंज दूर तक सुनाई दी थी। इस बारे में जैसे ही पुलिस को जानकारी लगी तो वो तुरंत ही मौके पर पहुंच गई और एक युवक को गिरफ्तार किया, जिसके पास दो बम बरामद हुए।

पुलिस ने इस मामले में शक जताते हुए इस ब्लास्ट का कनेक्शन लॉरेंस गैंग के साथ जोड़ा है। ऐसा इसीलिए क्योंकि इस गैंग की तरफ से कुछ दिनों पहले साइड वाले एक क्लब को फिरौती नहीं देने पर बम से उड़ाने की धमकी दी थी। ऐसे में बिना लापरवाही जताते हुए क्लब के बाहर पुलिस की तैनाती शुरू कर दी है। 26 नवंबर के दिन भी दो क्लाबों के बाहर ब्लास्ट हुए थे। इसकी जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस के साथी गोल्डी बराड़ ने ली थी। पुलिस ने इस मामले में 2 युवकों को भी गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने जब पूछताछ की तो पता चला कि पब के ऑनर को लॉरेंस के नाम पर धमकी दी गई थी।

5 स्टार होटल को बम से उड़ाने की धमकी

वहीं, कुछ दिनों पहले सेक्टर 29 में मौजूद टॉय बॉक्स क्लब को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इसके बाद मंगलवार के दिन क्लब पर दो बम फेंके गए थे। इसके अलावा गुरुग्राम के 5 स्टार होटल को बम से उड़ाने की धमकी रविवार के दिन दी गई थी। इस बात का पता तब लगा जब होटल मैनेजमेंट को ईमेल भेजा गया था। मेल में इस बात का जिक्र किया गया था कि होटल के अंदर बम रख दिया गया है। इस चीज से कोई भी नहीं बचाने वाला है। पुलिस को इस संदर्भ में शिकायत कर दी गई थी।

ये भी पढ़ें-

युवक का ईंट-पत्थर से कुचला मुंह, झाड़ियों में मिला शव, उजड़ गया पूरा परिवार

पानीपत: पीएम मोदी ने दी महिलाओं को बड़ी सौगात, दिया 'एक हैं तो सेफ हैं' का मंत्र