केजरीवाल से मां का बदला लेंगे संदीप दीक्षित, बिपिन रावत को बताया था गुंडा

Published : Dec 13, 2024, 09:51 AM IST
sandeep dixit

सार

दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 21 उम्मीदवारों की घोषणा की है, जिसमें संदीप दीक्षित नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मैदान में होंगे। शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित की यह केजरीवाल से सीधी टक्कर होगी।

दिल्ली विधानसभा के चुनाव जल्दी होने जा रहा है। ऐसे में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी पार्टियों लोगों के बीच अपने-अपने दांव खेलती हुई दिखाई दे रही है। इन सबके बीच कांग्रेस ने अपने 21 उम्मीदवारों की लिस्ट को जारी कर दिया है। उन्होंने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। सीईसी की बैठक के बाद 21 उम्मीदवारों की लिस्ट का ऐलान किया है, जोकि बीजेपी और आम आदमी पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ने जा रहे हैं। ऐसे में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवल का कड़ी टक्कर देते हुए कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित दिखाई देंगे आइए जानते हैं उनके बारे में खास बातें यहां।

- दरअसल संदीप दीक्षित को अरिवंद केजरीवाल के साथ मुलकाबाल करते हुए देखा जाएगा। ऐसा इसीलिए क्योंकि संदीप दीक्षित नई दिल्ली से उम्मीदवार घोषित किए गए हैं। जहां से संयोजक अरविंद केजरीवाल विधायक हैं।

-15 अगस्त 1964 को संदीप दीक्षित का जन्म हुआ था, जोकि दिल्ली की पूर्व सीएम और कांग्रेस की वरिष्ठ दिवंगत शीला दीक्षित के बेटे हैं।

- संदीप दीक्षित की शादी मोना दीक्षित के साथ हुई है। दोनों की एक बेटी भी है।

- पढ़ाई के मामले में संदीप दीक्षित काफी तेज रहे हैं। उन्होंने सेंट स्टीफंस कॉलेज से हिस्ट्री में मास्टर की डिग्री हासिल की है। साथ ही उन्होंने ग्रामीण प्रबंधन संस्थान, आनंद से ग्रामीण प्रबंधन से स्नातकोत्तर डिप्लोमा भी हासिल किया है।

- संदीप दीक्षित उस वक्त सुर्खियों में आए ते जब उन्होंने बिपिन रावत को सड़क पर गुड़े कहकर उनके व्यवहार की तुलना की थी। बाद में उन्होंने इसके लिए माफी भी मांगी थी।

- वहीं, 2013 में आप पार्टी के जरिए अरविंद केजरीवाल ने संदीप दीक्षित की मां शीला दीक्षित को बुरी तरह से हराया था। इतना ही नहीं उन पर कई तीखी बयानबाजी भी की थी। ऐसे में उनका कहना है कि वो पूरी ताकत के साथ चुनाव मैदान में उतरने वाले हैं। अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने 70 में से 67 सीटें हासिल की थी।

इन 21 उम्मीदवारों को कांग्रेस ने चुनावी मैदान में उतारा

आइए नजर डालते हैं कि किन उम्मीदवारों को कांग्रेस ने मैदान में उतारा है। नरेला से अरुणा कुमारी, आदर्श नगर से शिवांक सिंघल, बुराड़ी से मंगेश त्यागी, बादली से देवेंद्र यादव, सुल्तानपुर माजरा से जय किशन, नागलोई जाट से रोहित चौधरी, सलीमगढ़ से प्रवीन जैन, वजीरपुर से रागिनी नायक, सदर बाजार से अनिल भारद्वाज, चांदनी चौक से मुदित अग्रवाल, बल्लीमारान से हारून यूसुफ, तिलक नगर से पीएस बावा, द्वारका से आदर्श शास्त्री, नई दिल्ली से संदीप दीक्षित,कस्तूरबा नगर से अभिषेक दत्त, छतरपुर से राजेंद्र तंवर, अंबेडकर नगर से जय प्रकाश, ग्रेटर कैलाश से गार्वित सिंघवी, पटपड़गंज से अनिल कुमार, सीलमपुर से अब्दुल रहमान औऱ मुस्तफाबाद से अली मेहदी को टिकट दिया गया है।

 

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Delhi Pollution Emergency: खुले में कचरा जलाते पकड़े गए तो सीधे ₹5,000 फाइन-असली वजह क्या?
होटलों में तंदूर के लिए कोयला-लकड़ी बैन, भयानक प्रदूषण को रोकने सख्त आदेश