दिल्ली का AQI 1108! कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने प्रदूषण पर चिंता जताई और सरकार की निष्क्रियता पर सवाल उठाए। क्या दिल्ली देश की राजधानी बने रहने लायक है? जानने के लिए पढ़ें।
दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली इस वक्त गैस चेंबर बनती जा रही है। दिल्ली की हवा मे सांस लेना लोगों के लिए काफी मुश्किल हो गया है। इस गंभीर मुद्दे को लेकर कई राजनेता अपनी-अपनी चिंता जाहिर कर चुके है। इन सबके बीच कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अपना गुस्सा जाहिर किया है। इतना ही नहीं उन्होंने दिल्ली की वायु गुणवत्ता को लेकर भी कई गंभीर सवाल उठाए हैं।
दरअसल शशि थरूर ने अपने एक पोस्ट के जरिए दिल्ली के वायु प्रदूषण स्तर को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने अपने पोस्ट के साथ एक वेबसाइट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। उसके अंदर दिल्ली का एक्यूआई 1108 दिखाया गया है। जोकि काफी गंभीर मुद्दा है। इतना ही नहीं प्रदूषण के गंभीर हालत को देखते हुए उन्होंने दिल्ली सरकार पर भी जमकर निशाना साधा है। अपने पोस्ट में शशि थरूर ने लिखा, ‘दिल्ली आधिकारिक तौर पर दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर है, जो खतरनाक स्तर से 4 गुना अधिक है और दूसरे सबसे प्रदूषित शहर ढाका से लगभग पांच गुना ज्यादा खराब है। यह अमानवीय है कि हमारी सरकार सालों से इस भयावह स्थिति की मूकदर्शक बनी हुई है लेकिन कुछ नहीं करती।’
वहीं, शशि थरूर ने वायु गुणवत्ता गोलमेज बैठक को लेकर भी खुलकर बात रखी है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, 'मैंने 2015 से ही सांसदों सहित विशेषज्ञों और हितधारकों के लिए वायु गुणवत्ता गोलमेज सम्मेलन चलाया है, लेकिन पिछले साल इसे छोड़ दिया क्योंकि कुछ भी नहीं बदला और किसी को भी इसकी परवाह नहीं थी। यह शहर नवंबर से जनवरी तक रहने लायक नहीं रहता और साल के बाकी दिनों में मुश्किल से ही रहने लायक होता है। क्या इसे देश की राजधानी बने रहना चाहिए?' आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शशि थरूर वायु प्रदूषण के मुद्दे को लेकर शुरू से ही सवाल उठाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
ये भी पढें-
दिल्ली का कोहरा-प्रदूषण बना सिरदर्द, फिर 70 ट्रेनों की धीमी हुई रफ्तार
दिल्ली में घुट रहा दमः वायु प्रदूषण से होने वाली 7 स्वास्थ्य समस्याएं