सार

दिल्ली में घने कोहरे के कारण 70 ट्रेनें लेट हो गई हैं, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कुछ ट्रेनें तो 20 घंटे तक लेट चल रही हैं। साथ ही, बढ़ते प्रदूषण के कारण GRAP-4 लागू कर दिया गया है।

दिल्ली। दिल्ली के लोगों को सुबह उठते ही दो चीजों के दर्शन सबसे पहले होते हैं। पहला कोहरा और दूसरा उसमें घुला हुआ प्रदूषण। लोगों को ये समझने में इन दिनों मुश्किल हो रही है कि वो प्रदूषण के बीच सांस ले रहे हैं या फिर कोहरे के बीच। इन दोनों चीजों के चलते लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी पर काफी असर देखने को मिल रहा है। इसका ताजा उदाहरण हाल ही में देखने को मिला। एक बार फिर कोहरे की वजह से 70 ट्रेने लेट हुई हैं। इसके चलते ट्रेनों में यात्रा करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हद तो इस बात की है कि कुछ ट्रेन 20 घंटे लेट तक चल रही है। आइए जानते हैं कोहरे की वजह से कौन सी ट्रेनों पर पड़ा है असर।

दिल्ली में लेट पहुंचने वाली ट्रेनों की लिस्ट

- मुजफ्फपुर-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल

- कन्याकुमारी-श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा हिमसागर एक्सप्रेस

- कामख्या-पुरानी दिल्ली ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस

-गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस

- कामख्या-पुरानी दिल्ली ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस

- बालुरघाट-बठिंडा फरक्का एक्सप्रेस

दिल्ली में लागू किया गया ग्रैप 4

वहीं, इन सबके बीच दिल्ली औऱ उसके आसपास के क्षेत्रों में प्रदूषण के चलते काफी बुरा हाल देखने को मिल रहा है। दिल्ली में 12वीं तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। ऑनलाइन पढ़ाई का ट्रेंड फिर से शुरू हो गया है। ग्रैप-4 को लागू करने का फैसला तुरंत कर दिया गया है। अब ग्रैप 4 क्या है? चलिए आपको बताते हैं। दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में प्रदूषण के तूफान को कम करने के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान को लागू किया जाता है। इस वक्त दिल्ली में ग्रैप 4 के जरिए कई तरह की पांबदियां लगाई गई है। इसका मतलब ये कि जितना ज्यादा प्रदूषण उस लेवल के हिसाब से ग्रैप का लेवल होता है। ऐसे में कम लोगों को इससे कब तक राहत मिलेगी वो देखने वाली बात है।

ये भी पढ़ें--

दिल्ली में घुट रहा दमः वायु प्रदूषण से होने वाली 7 स्वास्थ्य समस्याएं