दिल्ली। वक्त भले ही कितना भी क्यों न बदल गया हो। आज भी लड़के की चाह में लोग अपराध की सारी हदें पार कर देते हैं। ऐसा ही कुछ दिल्ली के कृष्णा नगर में होता हुआ दिखाई दिया है। एक महिला ने बेटे की चाह में चार साल के बच्चे का किडनैप कर लिया। बाद में जब उस महिला को ये पता चला कि बच्चा किसी ओर धर्म का है तो वो उसे पार्क में ही छोड़कर भाग आई। उस महिला को फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले के बारे में जैसे ही लोगों को पता चला तो हड़कंप सा मच गया।
दरअसल 7 नवंबर के दिन पुलिस को किडनैपिंग की सूचना मिली थी। शिकायत के आधार पर जब पुलिस किडनैप हुए लड़के की मां रुखसाना के पास पहुंची तो उन्होंने बताया कि वह अपने बेटे के साथ परेड ग्राउंड के फुटपाथ पर रहती है। जब वो सुबह बाथरूम के लिए गई तो लौटने पर उसका बेटा उसे वहां से गायब मिला।
8 नवंबर के दिन पुलिस को इस बात की सूचना मिली कि शास्त्री पार्क के एक ऑब्जर्वेशन होम में बच्चा मौजूद है। ऐसे में बिना देरी करें पहले तो बच्चे की काउंसलिंग करवाई गई। बाद में मेडिकल जांच हुई और फिर मासूम को उसकी मां को सौंप दिया गया। हैरानी वाली बात ये है कि आरोपी महिला का पता लगाने के लिए पुलिस ने करीब 400 सीसीटीवी कैमरों को खंगाला था। इसके बाद पुलिस ने अपराधी महिला के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू की।
सीसीटीवी में नजर आ रहा था कि एक ऑटो में महिला बच्चे के साथ बैठी हुई है। ऑटो ड्राइवर से जब पूछताछ की गई तो पता चला कि उसने महिला को सीलमपुर चौक छोड़ा था। महिला पहचान कर जब उससे पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वो दो बेटियों की मां है और एक बेटे की चाह रखते हुए उसने ऐसा कदम उठाया।
ये भी पढें-
दिल्ली के लोगों को मिली राहत, इन इलाकों में कम दर्ज हुआ एक्यूआई
दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस हुई सख्त, लागू किया वाहनों के लिए नया नियम