बेटे की चाह में उठाया खौफनाक कदम, 400 CCTV कैमरों ने खोला राज!

Published : Nov 20, 2024, 01:04 PM ISTUpdated : Nov 20, 2024, 03:23 PM IST
CCTV footage shows no evidence of rg kar victim being brought unconscious to seminar hall CBI bsm

सार

दिल्ली के कृष्णा नगर में एक महिला ने बेटे की चाह में चार साल के बच्चे का अपहरण कर लिया। बच्चे के दूसरे धर्म का होने का पता चलने पर उसे पार्क में छोड़ दिया। 400 CCTV कैमरों की मदद से पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार किया।

दिल्ली। वक्त भले ही कितना भी क्यों न बदल गया हो। आज भी लड़के की चाह में लोग अपराध की सारी हदें पार कर देते हैं। ऐसा ही कुछ दिल्ली के कृष्णा नगर में होता हुआ दिखाई दिया है। एक महिला ने बेटे की चाह में चार साल के बच्चे का किडनैप कर लिया। बाद में जब उस महिला को ये पता चला कि बच्चा किसी ओर धर्म का है तो वो उसे पार्क में ही छोड़कर भाग आई। उस महिला को फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले के बारे में जैसे ही लोगों को पता चला तो हड़कंप सा मच गया।

दरअसल 7 नवंबर के दिन पुलिस को किडनैपिंग की सूचना मिली थी। शिकायत के आधार पर जब पुलिस किडनैप हुए लड़के की मां रुखसाना के पास पहुंची तो उन्होंने बताया कि वह अपने बेटे के साथ परेड ग्राउंड के फुटपाथ पर रहती है। जब वो सुबह बाथरूम के लिए गई तो लौटने पर उसका बेटा उसे वहां से गायब मिला।

400 सीसीटीवी के जरिए मिला सबूत

8 नवंबर के दिन पुलिस को इस बात की सूचना मिली कि शास्त्री पार्क के एक ऑब्जर्वेशन होम में बच्चा मौजूद है। ऐसे में बिना देरी करें पहले तो बच्चे की काउंसलिंग करवाई गई। बाद में मेडिकल जांच हुई और फिर मासूम को उसकी मां को सौंप दिया गया। हैरानी वाली बात ये है कि आरोपी महिला का पता लगाने के लिए पुलिस ने करीब 400 सीसीटीवी कैमरों को खंगाला था। इसके बाद  पुलिस ने अपराधी महिला के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू की।

बेटे की चाह में उठाया खौफनाक कदम

सीसीटीवी में नजर आ रहा था कि एक ऑटो में महिला बच्चे के साथ बैठी हुई है। ऑटो ड्राइवर से जब पूछताछ की गई तो पता चला कि उसने महिला को सीलमपुर चौक छोड़ा था। महिला पहचान कर जब उससे पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वो दो बेटियों की मां है और एक बेटे की चाह रखते हुए उसने ऐसा कदम उठाया।

ये भी पढें-

दिल्ली के लोगों को मिली राहत, इन इलाकों में कम दर्ज हुआ एक्यूआई

दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस हुई सख्त, लागू किया वाहनों के लिए नया नियम

 

 

 

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Delhi School Admission 2026: नर्सरी-1st फॉर्म शुरू, 7 डॉक्यूमेंट जरूरी
BREAKING: दिल्ली MCD उपचुनाव में BJP की जबरदस्त जीत, 7 सीटों पर कब्ज़ा