दिल्ली के लोगों को मिली राहत, इन इलाकों में कम दर्ज हुआ एक्यूआई

Published : Nov 20, 2024, 08:25 AM IST
Delhi Air Pollution Photo

सार

पिछले कुछ दिनों के मुकाबले दिल्ली में आज एक्यूआई कम दर्ज हुआ है। इसके बावजूद लोगों को राहत हासिल नहीं हुई है। दिल्ली के कई इलाके अभी भी खतरे में हैं।

देश की राजधानी दिल्ली में आज लोगों ने राहत की सांस ली है। पिछले कई दिनों से दिल्ली का एक्यूआई 600 या फिर उसके पार चल रहा था, लेकिन आज दिल्ली के कई क्षेत्रों में एक्यूआई 350 के आसपास (सुबह 7:44 का आंकड़ा) दर्ज हुआ है। इतना ही नहीं कोहरे के कहर से भी लोगों को कुछ आराम मिला है। दिल्ली के कई क्षेत्रों में धूंध थोड़ी कम नजर आई है। ऐसे में लोगों को प्रदूषण औऱ कोहरे से राहत मिलने में थोड़ी बहुत सफलता हासिल हुई है। ऐसे में ये जानना जरूरी है कि क्या ग्रैप 4 की वजह से इस तरह का असर दिल्ली में देखने को मिला है?

कमजोर होता दिखा ग्रैप 4

जी नहीं, ग्रैप 4 के चलते प्रदूषण में किसी भी तरह की कमी देखने को नहीं मिल रही है। लोग अभी भी जहरीली हवा में सांस लेने के लिए मजूबर हो रहे हैं। वैसे देखा जाए तो अभी भी दिल्ली पूरी तरह से कोहरे और स्मॉग के चंगुल से मुक्त नहीं हुई है। दिल्ली में बुधवार के मुकाबले मंगलवार के दिन स्थिति ज्यादा गंभीर देखने को मिली थी। भले ही पिछले कुछ दिनों के मुकाबले बुधवार के दिन एक्यूआई कम दर्ज हुआ हो, लेकिन फिर भी लोग खतरे से बाहर नहीं हैं। प्रदूषण के चलते सांस और फेफड़ों की बीमारी से पीड़ित लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इससे संबंधित दवाओं की बिक्री में 30 से 40 प्रतिशत बढ़त देखने को मिली है। इसके अलावा इनहेलर और मास्क की बिक्री में भी इजाफा हुआ है। प्रदूषण और स्मॉग के असर को देखने के बाद ही दिल्ली में स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया था।

दिल्ली के बाकी इलाकों में क्या है आज एक्यूआई

- अलीपूर में एक्यूआई 301

- आनंद लोक मेंं एक्यूआई 360

- अशोक विहार में एक्यूआई 358

- चाणक्यपुरी में एक्यूआई 357

- कनॉट प्लेस में एक्यूआई 363

- दरियागंज में एक्यूआई 358

ये भी पढ़ें-

दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस हुई सख्त, लागू किया वाहनों के लिए नया नियम

दिल्ली के राजधानी होने पर उठाए शशि थरूर ने सवाल, प्रदूषण लेकर हुए आग बबूला

 

 

 

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Delhi School Admission 2026: नर्सरी-1st फॉर्म शुरू, 7 डॉक्यूमेंट जरूरी
BREAKING: दिल्ली MCD उपचुनाव में BJP की जबरदस्त जीत, 7 सीटों पर कब्ज़ा