दिल्ली विधानसभा: इस दिन से शुरू होगा शीतकालीन सत्र, विपक्ष ने टेढ़ी की नजर

दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र में प्रश्नकाल नहीं रखे जाने से विपक्ष नाराज है। बीजेपी और अन्य विपक्षी नेताओं ने इस फैसले पर आपत्ति जताई है और इसे विधायकों के अधिकारों का हनन बताया है।

दिल्ली। दिल्ली में जल्दी विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत होने वाली है। शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से 3 दिसंबर तक होने वाला है। ऐसे में कई मुद्दों पर विपक्ष और पक्ष दोनों के बीच बहस होती हुई नजर आएगी। यहां सबसे ज्यादा गौर करने वाली बात ये है कि विधानसभा सत्र में प्रश्नकाल मौजूद नहीं है। इस बात से विपक्ष पार्टी के नेता विजेंद्र गुप्ता काफी नाराज दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में उन्होंने बिना देरी किए विधानसभा सत्र में प्रश्नकाल रखने की मांग तक उठा दी है। उन्होंने इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल को एक पत्र भी लिखा है। उन्होंने पत्र में प्रश्नकाल नहीं रखने के कदम को विधानसभा सदस्यों के संवैधानिक अधिकारों का हनन बताया है।

बीजेपी ने भी जताई नाराजगी

इस बात पर बीजेपी पार्टी के नेता अजय महावर ने भी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि विधायक अपने क्षेत्र के लोगों के सवालों और परेशानियों के प्रति जवाबदेह होते हैं। ऐसे में सदन एक ऐसा मंच है, जिसके जरिए विधायक प्रश्नकाल में अपने-अपने क्षेत्र की परेशानियों को रख सकते हैं। सरकार का ध्यान उन पर केंद्रित करवा सकते हैं। साथ ही उसके हल के बारे में भी बात कर सकते हैं। अगर प्रश्नकाल को सत्र में नहीं रखा जाएगा तो बात फिर आगे कैसे रखी जाएगी।

Latest Videos

दिल्ली में जल्दी होंगे विधानसभा चुनाव

जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में जल्दी विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं। 70 सीटों पर चुनाव 2025 में होंगे। ऐसे में सभी पार्टियां अपने-अपने स्तर पर प्रसार-प्रचार करने में जुटी हुई है। वहीं, दिल्ली के चुनावी मैदान में एक बार फिर से बीजेपी, आप औऱ कांग्रेस पार्टियां आपस में लड़ती हुई नजर आने वाली है। आप पार्टी में कई राजनेताओं की हेरफेर भी हो चुकी है। आप पार्टी से कुछ दिनों पहले कैलाश गहलोत इस्तीफा देकर बाहर हुए थे। उनकी जगह पार्टी ने सोमवार के दिन रघुविंदर शौकीन के ऊपर दांव लगाने का फैसला किया। 

 

ये भी पढ़ें-

दिल्ली का कोहरा-प्रदूषण बना सिरदर्द, फिर 70 ट्रेनों की धीमी हुई रफ्तार

दिल्ली के राजधानी होने पर उठाए शशि थरूर ने सवाल, प्रदूषण लेकर हुए आग बबूला

 

Share this article
click me!

Latest Videos

अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
ठहाके लगाकर हंसी फिर शरमा गईं IAS Tina Dabi, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप