सार
दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए सुजान मोहिंदर रोड़ से मथुरा रोड़ तक वन-वे ट्रैफिक नियम लागू किया गया है। जानिए इस नए नियम का आपकी रोज़मर्रा की ज़िंदगी पर क्या असर होगा।
दिल्ली में लगातार प्रदूषण का स्तर आसमान छूता हुआ दिखाई दे रहा है। गैस चेंबर के बीच लोगों को सांस लेने में काफी ज्यादा मुश्किल हो रही है। बच्चे से लेकर बड़े लोग भी इसका शिकार होते हुए नजर आ रहे हैं। प्रदूषण के लेवल को बढ़ाने में वाहन का जहरीला धुंआ भी योगदान देते हुआ दिखाई दे रहा है। ऐसे में प्रदूषण के बढ़ते लेवल पर रोक लगाने के लिए ट्रैफिक का एक नया नियम लागू किया गया है। क्या है वो नियम? और किस तरह से आपकी रोजमर्रा की जिंदगी पर पड़ेगा इसका असर जानिए यहां।
दिल्ली की सड़कों पर वन वे ट्रैफिक यानी एक तरफा ट्रैफिक का नियम लागू किया गया है। दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है। दिल्ली के दक्षिण-पूर्व में सुजान मोहिंदर रोड़ को मुथरा रोड़ से जोड़ने वाले खंड पर सभी तरह के वाहनों को लेकर ये नियम लागू किया गया है। ट्रैफिक की समस्या को कम करने और वाहनों की सही तरह से आवाजाही हो सके इसीलिए ये फैसला लिया गया है। इस मामले को लेकर यातायात पुलिस उपायुक्त एस के सिंह ने आदेश जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि अगले आदेश तक सारे वाहन सुजान मोहिंदर रोड़ की तरफ से मथुरा रोड़ की ओर एक ही डारेक्शन में चलेंगे।
प्रदूषण ने बदली दिल्ली की तस्वीर
जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है, लेकिन ऑनलाइन पढ़ाई का सिस्टम बच्चों के लिए जारी रखा है ताकि उनकी शिक्षा में किसी भी तरह की कोई बाधा नहीं आए। वहीं, दिल्ली में इस वक्त ग्रैप 4 लागू हो रखा है। इसके चलते यदि कोई पुरानी गाड़ी या फिर बिना प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र के कोई गाड़ी सड़क पर दौड़ती हुई नजर आती है तो उस पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा।
ये भी पढ़ें-
दिल्ली के राजधानी होने पर उठाए शशि थरूर ने सवाल, प्रदूषण लेकर हुए आग बबूला
दिल्ली में घुट रहा दमः वायु प्रदूषण से होने वाली 7 स्वास्थ्य समस्याएं