केजरीवाल पर हमला, बीजेपी पर आरोप, प्रवेश वर्मा ने कही यह बात, देखें Video

Published : Jan 18, 2025, 05:32 PM IST
kejriwal parvesh

सार

दिल्ली चुनाव प्रचार के दौरान केजरीवाल की कार पर कथित पथराव। AAP ने BJP पर हमले का आरोप लगाया, वहीं BJP ने केजरीवाल पर गाड़ी से टक्कर मारने का आरोप लगाया। नई दिल्ली सीट पर तीखी राजनीतिक जंग।

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की वोटिंग डेट ज्यों-ज्यों नजदीक आ रही है त्यों-त्यों राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप भी तेज होती दिख रही है। आप ने नई दिल्ली सीट पर प्रचार कर रहे अरविंद केजरीवाल की कार पर शनिवार को हमला किया गया और पत्थर मारा गया। आप ने इस हमले के पीछे बीजेपी की साजिश करार देते हुए पत्थर मरवाने का आरोप लगाया है। आप के आरोप के बाद बीजेपी ने केजरीवाल पर गाड़ी से दो युवकों को टक्कर मारने का आरोप लगाया है। दोनों दलों के आरोप-प्रत्यारोप के बीच टकराहट की स्थितियां और तेज हो गई हैं।

क्या आरोप लगाया आम आदमी पार्टी ने?

आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल की कार पर पत्थर फेंका गया। यह पत्थर बीजेपी ने फेंकवाया। पत्थर उस समय फेंका गया जब केजरीवाल अपने चुनाव क्षेत्र में प्रचार कर रहे थे। हमले के बाद आप ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया: हार के डर से भाजपा घबरा गई है और उसने अपने गुंडों से अरविंद केजरीवाल पर हमला करवा दिया है। आप ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनौती देने वाले भाजपा के प्रवेश वर्मा ने अपने समर्थकों से पूर्व मुख्यमंत्री पर हमला करवाया ताकि वे प्रचार न कर सकें। दिल्ली की जनता इसका मुंहतोड़ जवाब देगी।

 

 

आप ने एक्स पर पोस्ट किया: भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के गुंडों ने अरविंद केजरीवाल पर पत्थर फेंके ताकि वे प्रचार न कर सकें। भाजपा सुन लो, अरविंद केजरीवाल तुम्हारे कायराना हमले के कारण पीछे हटने वाले नहीं हैं। दिल्ली की जनता तुम्हें मुंहतोड़ जवाब देगी।

प्रवेश वर्मा ने किया पलटवार...

आम आदमी पार्टी के आरोप वाले पोस्ट के बाद बीजेपी कैंडिडेट प्रवेश साहिब वर्मा ने एक्स पर केजरीवाल पर युवकों को गाड़ी से टक्कर मारने का आरोप लगाया। प्रवेश वर्मा ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा:सवाल पूछती जनता पर अरविंद केजरीवाल ने अपनी गाड़ी से 2 युवाओं को मारी टक्कर। दोनों को लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल ले कर गए हैं । हार सामने देखकर लोगों की जान की क़ीमत ही भूल गए। मैं हॉस्पिटल जा रहा हूं।

 

 

नई दिल्ली सीट पर केजरीवाल-संदीप दीक्षित-प्रवेश वर्मा के बीच मुकाबला

हाईप्रोफाइल नई सीट पर पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल का टक्कर कांग्रेस के पूर्व सांसद संदीप दीक्षित और बीजेपी के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा से है। संदीप दीक्षित, पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे हैं तो प्रवेश वर्मा, पूर्व सीएम साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं। 2013 में अरविंद केजरीवाल ने तत्कालीन सीएम शीला दीक्षित को हराकर पहली बार विधायक बने थे। वह लगातार यहां से जीत रहे।

यह भी पढ़ें:

'IPS सब जानता है'...संजय रॉय आखिर किसकी ओर कर रहा इशारा? कौन है वह राजदार?

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

दिल्ली पुलिस ने पकड़ा रहस्यमयी चोरः CCTV में दिखी 'नकाबपोश महिला', लेकिन कहानी में था एक ट्विस्ट
10 फोटो में देखें एयरपोर्ट पर यात्रियों का संघर्ष, फुटपाथ पर सोने को मजबूर फ्लाइट वाले VIP