सार
IPS who know Trainee Doctor murder mystery: आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के रेप व मर्डर केस में संजय राय को हत्या व रेप का दोषी माना गया है। कोर्ट संजय राय की सजा का ऐलान सोमवार को करेगा। लेकिन उसके पहले उसे अपनी बात रखने का मौका भी मिलेगा। हालांकि, दोषी करार दिए जाने के बाद संजय राय ने कोर्ट के बाहर व अंदर चिल्लाते हुए खुद को निर्दोष बताया और फंसाए जाने का आरोप लगाया। संजय राय ने साफ कहा कि एक आईपीएस सब जानता है। अब सवाल यह कि क्या वाकई इस मामले में संजय राय को फंसाया गया है। अगर ऐसा है तो क्यों? वह मामले की पूरी सच्चाई से एक आईपीएस के वाकिफ होने की बात कह रहा है। सीबीआई ने आखिर संजय राय के दावों के आधार पर इन्वेस्टिगेशन करना मुनासिब नहीं समझा? यक्ष प्रश्न यह कि सजा सुनाए जाने के पहले क्या संजय राय, उस आईपीएस का नाम सार्वजनिक करेगा?
शनिवार को कोर्ट ने संजय रॉय को दोषी करार दिया
ट्रेनी डॉक्टर रेप व मर्डर केस में कोर्ट ने 160 दिनों बाद अपना निर्णय सुनाया। दो महीना तक इन-कैमरा चले ट्रॉयल में 50 के आसपास गवाही हुई। इस मामले में शनिवार को कोलकाता पुलिस के सिविक वॉलंटियर रहे संजय रॉय को भारतीय न्याय संहिता (Bharatiya Nyaya Sanhita) की गंभीर धाराओं के तहत दोषी ठहराया गया है। वह रेप, हत्या का दोषी करार दिया गया है। सोमवार यानी 20 जनवरी 2025 को कोर्ट उसकी सजा का ऐलान करेगा।
कौन है वह आईपीएस?
कोर्ट में दोषी करार दिए जाने के बाद संजय रॉय ने खुद को निर्दोष बताया है। उसने दावा किया कि उसे फंसाया जा रहा है। कोर्ट से बाहर ले जाते समय रॉय ने कहा कि एक आईपीएस अधिकारी सब कुछ जानता है। संजय राय ने कहा: मैंने यह अपराध नहीं किया। जिन्होंने किया है, उन्हें क्यों छोड़ा जा रहा है? मैं हमेशा अपनी गर्दन में रुद्राक्ष की माला पहनता हूं। अगर मैंने अपराध किया होता तो मेरी माला अपराध स्थल पर टूट जाती। मैं यह अपराध नहीं कर सकता।
- विस्थापन के 3 दशक बाद कश्मीरी पंडित क्या चाहते? सर्वे में चौकाने वाला खुलासा
- Tatkal Train Tickets कन्फर्म करने के आसान तरीके
सोमवार को कोर्ट में अपनी बात रखेगा संजय राय
संजय राय को अपनी बात कोर्ट में रखने का मौका सोमवार को मिलेगा। माना जा रहा है कि वह कोर्ट में अपनी बात फिर से दोहराए और कथित तौर पर आईपीएस अधिकारी का नाम भी ले। इसके पहले संजय रॉय को दोषी करार देने का निर्णय देते हुए जस्टिस दास ने कहा कि रॉय को अपनी बात कहने का अवसर सोमवार को दिया जाएगा। उन्होंने कहा: आप सोमवार को अपनी बात कह सकते हैं। फिलहाल मैं आपको न्यायिक हिरासत में भेज रहा हूं। आपकी सजा सोमवार को दोपहर 12:30 बजे सुनाई जाएगी।
9 अगस्त 2024 को रेप व मर्डर के बाद मिली थी डॉक्टर की बॉडी
ट्रेनी डॉक्टर की रेप व मर्डर के बाद 9 अगस्त 2024 को उसका शव आरजी मेडिकल कॉलेज के सेमीनार हॉल में मिला था। शव अर्धनग्न अवस्था में बरामद हुआ था। पुलिस ने हत्या के अगले दिन संजय राय को अरेस्ट कर लिया था। कोलकाता पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध समय पर बिल्डिंग में संजय राय को एंट्री करते हुए पाया था। साथ ही शव के पास उसका ईयरफोन भी मिला था। हालांकि, पुलिस की जांच पर संदेह होने की वजह से कोलकाता हाईकोर्ट ने सीबीआई को यह केस सौंप दिया था। सीबीआई ने भी मामले में जांच कर संजय राय को ही आरोपी माना। सीबीआई की चार्जशीट के बाद नवंबर 2024 में इन-कैमरा ट्रायल शुरू हुआ।
यह भी पढ़ें:
ट्रेनी डॉक्टर की रेप व मर्डर ने पूरे देश को झकझोर दिया था, जानें कब क्या हुआ?