दिल्ली में अकेले ही चुनाव लड़ेगी अजित पवार की NCP, मैदान में उतारे 11 उम्मीदवार

Published : Dec 28, 2024, 04:20 PM ISTUpdated : Dec 28, 2024, 05:49 PM IST
ajit pawar and rohit pawar

सार

अजित पवार की एनसीपी ने आज अपने 11 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। ऐसा कहा जा रहा है कि वो अकेले ही चुनाव लड़ने वाली है। इससे केजरीवाल की मुसीबत जरूर बढ़ सकती है।

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव जल्दी शुरू होने जा रहे हैं। इस चुनाव के लिए कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और बीजेपी के अलावा एक और पार्टी रेस में शामिल हो गई है। यहां हम बात कर रहे हैं अजित पवार की एनसीपी पार्टी। पार्टी ने आज 11 उम्मीदवारों की घोषणा करके सभी को हैरानी में डाल दिया है। वहीं, ऐसी उम्मीद की जा रही है कि अकेले ही ये पार्टी चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं।

अजित पवार की ये है पावरफुल टीम-

1- रतन त्यागी

सीट- बुराड़ी

2- मुलायम सिंह

सीट- बादली

3- खेम चंद

सीट- मंगलोपुरी

4- खालिदुर्रहमान

सीट- चांदनी चौक

5-मोहम्मद हारून

सीट- बल्लीमारान

6- नरेंद्र तंवर

सीट- छतरपुर

7- कमर अहमद

सीट- संगम विहार

8-इमरान सैफी

सीट- ओखला

9- नमाहा

सीट- लक्ष्मीनगर

10- राजेश लोहिया

सीट- सीमापुरी

11-गोकुलपुरी

सीट- जगदीश भगत

बीजेपी का पत्ता किया साफ

दरअसल कुछ वक्त पहले नेता प्रफुल्ल पटेल ने दिल्ली चुनाव लड़ने की बात कही थी। उन्होंने एनडीए के साथ गठबंधन करने की बात कही थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया है। इससे ये साफ हो गया है कि बीजेपी के साथ अब वो नहीं आने वाली है। प्रफुल्ल पटेल ने कहा था कि एनसीपी दिल्ली में पहले भी चुनाव लड़ चुकी है। इसीलिए इस बार भी मैदान में उतरेगी। दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने फिलहाल अपने उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है। बीजेपी की तरफ से 70 उम्मीदवारों के नाम पीएम नरेंद्र मोदी को भेजे गए हैं। उन नामों पर फिलहाल चर्चा चल रही है। जल्दी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान हो सकता है। 

70 में से 42 सीटों पर उम्मीदवार घोषित

वहीं, आम आदमी पार्टी ने 70 में से 47 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। साथ ही आम आदमी पार्टी ने लोगों के लिए कई सारी योजनाएं निकाली हैं। ताकि उनका फायदा लोगों को मिल सकें। फरवरी महीने में दिल्ली विधानसभा चुनाव होने की संभावना जताई जा रही है।

ये भी पढें-

क्या पेंशन लेने वाले बुजुर्ग उठा पाएंगे संजीवनी योजना का लाभ? जानिए जवाब

ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, इन रूट से जाने पर बचे आप

 

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

दिल्ली: नर्सरी से 5वीं तक की क्लासें ऑनलाइन, हवा की खराब क्वालिटी को देखते हुए बड़ा फैसला
दिल्लीवालों अलर्ट! Messi के आने से आज इन रूट्स पर रहेगा लंबा जाम, जानिए कहां न जाएं