
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव जल्दी शुरू होने जा रहे हैं। इसको लेकर बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने जमकर मेहनत कर ली है। आम आदमी पार्टी ने लोगों के दिलों में अपनी छाप छोड़ने के लिए अलग-अलग योजनाएं निकाली है। आप ने महिलाओं के लिए महिल्ला सम्मान योजना और बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना निकाली है। इसके जरिए आप चुनाव जीतने का प्लान बनाती दिखाई दे रही है। इन दोनों योजनाओं को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल हैं। उन सवालों में से एक है कि क्या पेंशन लेने वाले लोगों को संजीवनी योजना का लाभ मिल सकता है या फिर नहीं?
संजीवनी योजना के तहत बुजुर्गों के फ्री इलाज के लिए मुहिम चलाई गई है। इस योजना के अंतर्गत दिल्ली में 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को फ्री में इलाज उपलब्ध करवाया जाएगा। ऐसा कहा जा रहा है कि संजीवनी योजना के लिए अब रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो चुके है। घर-घर जाकर बुजुर्गों के रजिस्ट्रेशन करवाने की बात सामने आ रही है। अब लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा है कि क्या पेंशन लेने वाले लोग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकार की तरफ से इस योजना को लेकर फिलहाल किसी भी तरह का कोई नियम लागू नहीं किया गया है। इसके अंतगर्त सभी 60 साल से अधिक बुजुर्गों को इसका लाभ दिया जाएगा।
सरकार की तरफ संजीवनी योजना को लेकर इस बात का ऐलान किया गया है कि दिल्ली के हर बुजुर्गों को चाहे अमीर या फिर गरीब हर किसी को इसका लाभ मिलेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि संजीवनी योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराने वाले नागरिकों को दिल्ली सरकार हेल्थ कार्ड उपलब्ध करवाने वाली है। इसके साथ वो किसी भी सरकारी या फिर प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज करवा सकते हैं।
ये भी पढ़ें-
प्रवेश वर्मा का दिल्ली चुनाव से पहले बड़ा दावा, अपनी सीट बदल सकते हैं केजरीवाल
ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, इन रूट से जाने पर बचे आप
दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।