ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, इन रूट से जाने पर बचे आप

Published : Dec 28, 2024, 10:38 AM IST
delhi traffic police

सार

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने पूर्व प्रधानमंत्री के राजकीय अंतिम संस्कार को लेकर एक अहम एडवाइजरी जारी की है। कई प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक प्रतिबंध और डायवर्जन लागू रहेगा।

नई दिल्ली। गुरूवार के दिन भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का निधन हुआ था। 92 साल की उम्र में उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली थी। आज उनका अंतिम संस्कार किया जाना है। ऐसे में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने पूर्व प्रधानमंत्री के राजकीय अंतिम संस्कार को लेकर एक अहम एडवाइजरी जारी की है। कई प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक प्रतिबंध और डायवर्जन लागू रहेगा। ऐसे में लोगों को अच्छी खासी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसी वजह से लोगों की सहुलियत के लिए एडवाइजरी जारी करने का फैसला लिया गया है।

राजा राम कोहली मार्ग, राजघाट रेड लाइट, सिग्नेचर ब्रिज, युधिष्ठिर सेतु और रिंग रोड जैसे क्षेत्रों से यात्रियों को बचने के लिए सलाह दी गई है। यातायात को सुचारू रूप से चालू रखने और भीड़भाड़ को कम करने के लिए ये कदम उठाया गया है। इसके अलावा यात्रियों से ये सलाह दी जा रही है कि सर्वाजनिक वाहनों का इस दौरान इस्तेमाल करें। इसके चलते यातायात की भीड़ कम होगी, बल्कि यह सुनिश्चित करना आसान हो जाएगा कि वाहन केवल निर्दिष्ट क्षेत्रों में ही पार्क की जाएं। पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, आईएसबीटी, लाल किला, चांदनी चौक और तीस हजारी कोर्ट जाने वाले यात्रियों को ये सलाह दी गई है कि वो समय तय करके ही घर से निकले। क्योंकि उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने में मदद मिलेगी।

मनमोहन सिंह को काम से मिली वाहवाही

1948 में पंजाब विश्वविद्यालय से मैट्रिक की परीक्षा पास की थी। बाद में उन्होंने अर्थशास्त्र में प्रथन श्रेणी ऑनर्स की डिग्री कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से पास की थी। 1971 में वो भारत सरकार से जुड़े और वाणिज्य मंत्रालय में आर्थिक सलाहकार भी बने थे। 1972 में उन्हें वित्त मंत्रालय का मुख्य आर्थिक सलाहकार बनाया गया था। इसके बाद वो कई बड़े पदों पर काम करते हुए दिखाई दिए थे। डॉ मनमोहन सिंह भारत के वित्त मंत्री रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक व्यापक नीति लागू की थी, जिसे विश्वभर में तारीफ मिली।

ये भी पढ़ें-

प्रवेश वर्मा का दिल्ली चुनाव से पहले बड़ा दावा, अपनी सीट बदल सकते हैं केजरीवाल

दिल्ली: दिन में ही रात जैसा देखने को मिला नजारा, बारिश के चलते सबकी हालत खराब

 

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Delhi School Admission 2026: नर्सरी-1st फॉर्म शुरू, 7 डॉक्यूमेंट जरूरी
BREAKING: दिल्ली MCD उपचुनाव में BJP की जबरदस्त जीत, 7 सीटों पर कब्ज़ा