
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में सुबह-सुबह कई जगहों पर बारिश होने के चलते अचानक से सर्दी बढ़ गई। बच्चों से लेकर बड़े तक को इसके चलते परेशानी का सामना करना पड़ा। दिल्ली-एनसीआर में अचाकन से मौसम ने करवट ले ली। जब लोगों की सुबह आंखें खुली तो देखा कि बादलों का डेर लगा हुआ है और जमकर बारिश हो रही है। मौसम विभाग की तरफ से पहले ही इस चीज को लेकर अलर्ट कर दिया गया था। इसके चलते ऑफिस जाने वाले लोगों को सुबह-सुबह परेशानी का सामना करना पड़ा। आसमान में काले बदल छाए रहे। दिन में रात जैसा नजारा देखने को मिला।
आज अधिकतम तापमान 20 तो न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा। 2 घंटे के भीतर उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत सहित एनसीआर दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश, गरज के साथ बारिश औऱ बिजली चमकने की संभावना जताई गई है। दिल्ली में आज ही नहीं बल्कि कल भी कोहरे का कहर देखने को मिलने वाला है। मौसम विभाग ने 28 दिसंबर के दिन येलो अलर्ट तक जारी किया है। कोहरे के चलते लोगों को काफी परेशानी होने वाली है।
ये भी पढें-
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
AAP की इस मांग से बढ़ेगी कांग्रेस की परेशानी, ममता बनर्जी की दोगुनी होगी खुशी
दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।