सार
दिल्ली के सीएम आतिशी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अजय माकन के खिलाफ एक बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अजय माकन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर इस वक्त जबरदस्त राजनीति चलती हुई दिखाई दे रही है। आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के लिए एक बड़ी चुनौती पैदा करने का काम किया है। दिल्ली के सीएम आतिशी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अजय माकन के खिलाफ एक बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अजय माकन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि यदि कांग्रेस पार्टी ये कदम नहीं उठती है तो इंडिया ब्लॉक से हटाने के लिए गठबंधन के दूसरे दलों से इसको लेकर चर्चा की जाएगी।
अपनी बात रखते हुए संजय सिंह ने कहा,'अजय माकन ने अरविंद केजरीवाल को देश विरोधी कहा है, कांग्रेस पार्टी को उनके खिलाफ 24 घंटे के अंदर कार्रवाई करनी चाहिए। अगर कांग्रेस ऐसा नहीं करेगी तो आप इंडिया गठबंधन के नेताओं से मांग करेगी कि कांग्रेस को इस गठबंधन से हटाया जाए। इस फैसले देखा जाए तो सबसे ज्यादा खुश तृणमूल कांग्रेस की चीफ और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी हो सकती है। ऐसा इसीलिए टीएमसी गठबंधन की कमान ममता बनर्जी को सौंपने की मांग कर चुकी हैं। वहीं, आप ने कांग्रेस के खिलाफ ये फैसला लेकर टीएमसी चीफ रास्ता क्लियर कर दिया है।
70 से 80 बॉडी बिल्डर हुए शामिल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अजय माकन ने अपनी बात रखते हुए कहा था, “अरविंद केजरीवाल को समर्थन देना और गठबंधन करना एक गलती थी एक भूल थी। उनकी कोई विचारधारा नहीं है, केजरीवाल राष्ट्र विरोधी हैं।” वहीं, आम आदमी पार्टी ने कई सारी स्कीम लोगों के लिए जारी की है, उनमें महिला सम्मान योजना, संजीवनी योजना आदि शामिल है। इसके जरिए वो उनके वोट अपने खेमे में करना चाहती है। अरविंद केजरीवाल ने गुरूवार के दिन अपनी पार्टी में 70 से 80 बॉडी बिल्डर शामिल किए हैं। ताकि पार्टी को मजबूती मिल सकें।
ये भी पढ़ें-
केजरीवाल से क्या हुई डील? AAP में एक साथ शामिल हुए 70-80 बॉडी बिल्डर...
बीजेपी के लिए चैलेंज है दिल्ली की ये सीट, चुनाव के इतिहास में एक बार ही जीत पाई