
नई दिल्ली। दिल्ली चुनाव को लेकर बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच जमकर बवाल देखने को मिल रहा है। इस जंग में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी उतर चुके हैं। उन्होंने किराड़ी में जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों से बीजेपी को वोट देने की अपील की। साथ ही आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। योगी के हमले का अब अरविंद केजरीवाल ने करारा जवाब दिया है।
अपनी बात रखते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी दिल्ली आए हुए हैं। मैं आज उनसे पूछना चाहता हूं कि जनता कह रही है दिल्ली में 24 घंटे बिजली आ रही है। उत्तर प्रदेश में बीजेपी की डबल इंजन की सरकार है, लेकिन योगी जी बताएं कि कितने घंटे बिजली आती है यूपी में। यूपी में 10-10 घंटे के पावर कट लगते हैं।'' इसके अलावा अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, ''यूपी में 400 यूनिट पर 4000 रूपये का बिल आता है दिल्ली में 0 आता है. योगी बताएं कि आता है या नहीं?''
ये भी पढ़ें-
5 साल में युवाओं की किस्मत बदलेंगे केजरीवाल, दिल्लीवालों को बताया मास्टर प्लान
महाकुंभ के आयोदजन का जिक्र करते हुए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था, ''हम सौभाग्यशाली हैं कि देश और दुनिया को पूज्य संतों आशीर्वाद मिल रहा है। यदि मैं और मेरा मंत्रिमंडल के सहयोगी गंगा में स्नान कर सकते हैं, तो क्या आम आदमी पार्टी के लोग यमुना में स्नान कर सकते हैं? इस बात का जवाब उन्हें (अरविंद केजरीवाल) देना चाहिए।'' इसके अलावा सीएम योगी ने कहा था,'ये राष्ट्रीय राजधानी है, NDMC इलाके को छोड़ दें तो समूची दिल्ली की क्या हाल है, सब जानते हैं।'' आपकी जानकारी के लिए बता देें अरविंद केजरीवाल इस वक्त लोगों को लुभाने के लिए अलग-अलग स्कीम लेकर आए हुए हैं, ताकि इस बार का चुनाव वो जीत सकें।
ये भी पढ़ें-
दिल्ली में गुंडागर्दी की कमर तोड़ेंगे केजरीवाल! अमित शाह को दी वॉर्निंग
दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।