दिल्ली में गुंडागर्दी की कमर तोड़ेंगे केजरीवाल! अमित शाह को दी वॉर्निंग

Published : Jan 23, 2025, 09:55 AM IST
Arvind Kejriwal

सार

दिल्ली में किसी भी तरह की गुंडागर्दी न हो उसके लिए आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के नेता अमित शाह पर निशाना साधा है। साथ ही कहा कि गुजरात की तरह दिल्ली ये सब बर्दाश्त नहीं करेगी। 

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर इस वक्त आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल बीजेपी के नेता और गृहमंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधते हुए दिखाई दिए हैं। अमित शाह पर गुस्सा निकालते हुए अरविंद केजरीवाल ने उन्हें ये साफ कर दिया है कि गुजरात में उनके साथ भले ही गुंडागर्दी हो गई है, लेकिन दिल्ली इस तरह का बर्ताव बर्दाश्त नहीं करेगी।

अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा,'अमित शाह जी पूरी तरह से अपना आपा खो चुके हैं। अमित जी, आपने गुजरात में गुंडागर्दी की होगी, लेकिन दिल्ली आपकी गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं करेगी।” इतना ही नहीं आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह भी बीजेपी पर जमकर आरोप लगाते हुए दिखाई दिए। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखाBJP बुरी तरह चुनाव हार रही है। हार के डर से घबराई पुलिस हमारे कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कर रही है। नई दिल्ली विधान सभा के बी. आर कैम्प में AAP कार्यकर्ता बंटी शेखावत के घर में नियम क़ानून की धज्जियाँ उड़ाते हुए दिल्ली पुलिस छापा मार रही है। @ECISVEEP @CPDelhi घटना का संज्ञान लें। मैं भी वहाँ पहुँच रहा हूँ।

ये भी पढें-

कौन है प्रवीण सिंह? जिन पर जान छिड़कती हैं CM आतिशी, ऐसे हुई थी मुलाकात

5 फरवरी को चुनाव-8 को रिजल्ट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी के दिन होने जा रहे हैं। एक ही चरण में चुनाव होने वाले हैं। इसके रिजल्ट 8 फरवरी के दिन लोगों के बीच आने वाले हैं। दिल्ली में पिछले 15 सालों से आम आदमी पार्टी की सरकार बनी हुई है। 2015 और 2020 में आप ने 70 सीटों में से 67 और 62 सीटों पर जीत हासिल करके लोगों का दिल जीता था। लेकिन इस बार मुकाबला काफी कड़क होने वाला है। आम आदमी पार्टी के सामने बीजेपी और कांग्रेस पूरी तैयारी के साथ उतरती हुई दिखाई दे रही है।

ये भी पढ़ें-

पंजाबियों के लिए प्रवेश वर्मा ने कह दी ऐसी बात, आगबबूला हो गए केजरीवाल

 

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

10 फोटो में देखें एयरपोर्ट पर यात्रियों का संघर्ष, फुटपाथ पर सोने को मजबूर फ्लाइट वाले VIP
Delhi School Admission 2026: नर्सरी-1st फॉर्म शुरू, 7 डॉक्यूमेंट जरूरी