
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा के चुनाव 5 फरवरी के दिन होने जा रहे हैं। ऐसे में आम आदमी पार्टी अपनी पूरी जान लगाने में जुटी हुई है। पार्टी लोगों के बीच कई तरह के ऐलान करती हुई नजर आई है। ताकि पार्टी को इस बार के चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के मुकाबले ज्यादा वोट हासिल हो। लेकिन कुछ पॉइंट्स ऐसे हैं जिसकी वजह से आम आदमी पार्टी को बुरी तरह से हार हासिल हो सकती है। यानी आप की वो कमजोरियां जिसके चलते मिलेगी पार्टी को हार।
आम आदमी पार्टी के खिलाफ सत्ता विरोधी की लहर काफी उफान भरती हुई दिखाई दे रही है। 10 साल से सरकार दिल्ली में अपना कब्जा जमाए हुए हैं। ऐसे में कई वोटर्स दिल्ली में बदलाव की जरूरत महसूस कर रहे हैं। इसके चलते केजरीवाल की जीत की संभावना पर असर पड़ सकता है।
आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेता जिनमें खुद अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया नाम शामिल है वो भ्रष्टाचार के आरोप की वजह से गिरफ्तार हुए हैं। ऐसे में पार्टी की छवि पर काफी असर पड़ा है।
5 फरवरी को चुनाव होने जा रहे हैं, लेकिन पार्टी में आपसी मतभेद के चलते अबतक 9 नेता दूसरी पार्टियों में शामिल होते हुए दिखाई दि हैं। जिसके चलते लोगों के मन में विश्वास की कमी पैदा हो गई है।
वहीं, शीश महल विवाद के चलते अरविंद केजरीवाल की छवि को काफी नुकसान हुआ है। विपक्ष की तरफ से इस मुद्दे को एक नहीं बल्कि कई बार बीजेपी की तरफ से उठाया जा चुका है।
वहीं, अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी की तरफ से जिन योजनाओं का ऐलान किया था। उनके रजिस्ट्रेशन के दौरान भी काफी गड़बड़ देखने को मिली। जिसके चलते वोटर्स का पार्टी पर से अब विश्वास कम होता दिखाई दे रहा।
ये भी पढ़ें-
दिल्ली चुनाव BIG अपडेट: 13033 केंद्रों पर पड़ेंगे वोट, 100% होगी वेबकास्टिंग
दिल्ली में फटाफट बन जाएगा आपका वोटर कार्ड, इस शानदार APP के स्टेप फॉलो करें
दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।