दिल्ली: छात्रों को रिझाने में जुटी BJP-AAP- कांग्रेस, कौन देगा बड़ा तोहफ़ा?

Published : Jan 21, 2025, 11:10 PM IST
AAP BJP Congress

सार

दिल्ली चुनाव में छात्रों को लुभाने की होड़! AAP मुफ़्त बस-मेट्रो यात्रा का वादा, कांग्रेस 8500 रुपये मासिक और रोज़गार का लालच, बीजेपी परीक्षा मदद और स्टाइपेंड से रिझाने की कोशिश में।

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी जमकर मेहनत करती हुई दिखाई दे रही है। लोगों को लुभाने के लिए वो तरह-तरह के वादे करती नजर आ रही है। तीनों पार्टियां स्टूडेंट्स वर्ग को अपनी तरफ करने के लिए तरह-तरह के तरीके अपना रही है। ऐसे में आइए जानते हैं कि किस दल ने कितना और क्या वादे छात्रों से किए हैं।

बस-मेट्रों में फ्री में सफर कराएगी AAP

आम आदमी पार्टी की तरफ से डीटीसी बसों में महिलाओं की बस यात्रा को फ्री किया गया है। इस योजना के अंदर दिल्ली के छात्रों को भी शामिल किया गया है। अरविंद केजरीवाल की तरफ से ये ऐलान किया गया है कि यदि उनकी सरकार बनती है तो छात्रों को बस में मुफ्त यात्रा करने का मौका मिलेगा ।साथ ही अरविंद केजरीवाल ने नरेंद्र मोदी के नाम एक पत्र भी लिखा जिसमें उन्होंने छात्रों के लिए मेट्रों में सफर को फ्री करने की मांग की है।

ये भी पढ़ें-

दिल्ली चुनाव: धोबियों के लिए फरिश्ते बने अरविंद केजरीवाल, दे डाले कई तोहफे

कांग्रेस रखना चाहती हैं अपनी नींव

कांग्रेस पिछले काफी वक्त से दिल्ली में अपनी पकड़ मजबूत करने में लगी हुई है। उन्होंने इस बार के चुनाव में युवाओं को आकर्षित करने के लिए हर महीने 8500 रुपये देने का वादा किया है। साथ ही युवकों को रोजगार उपलब्ध करवाने की भी बात कही है। कांग्रेस ने रोजगार युवकों को एक साल की अप्रेंटिसशिप देने का भी वादा किया है।

बीजेपी ऐसे जीतेगी दिल

इसके अलावा बीजेपी की बात करें तो आज अपने दूसरे संकल्प पत्र में पार्टी ने युवाओं से कई वादे किए। यूपीएससी और राज्य पीएससी की तैयारी कर रहे छात्रों को एकमुश्त 15 हजार रुपये की मदद का ऐलान किया। इसके अलावा वादों में छात्रों की परीक्षा केंद्र तक पहुंचने की लागत और फीस के दो अटेंप्ट की प्रतिपूर्ती भी। वहीं, अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए स्टाइपेंड योजना का ऐलान किया है, जिसे डॉक्टर भीम राव अंबेडकर स्टाइपेंड योजना का नाम देने की बात सामने आई है।

ये भी पढ़ें-

BJP संकल्प पत्र पार्ट-2: KG से PG तक फ्री शिक्षा, ऑटो वालों की कर दी मौज

 

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

दिल्ली पुलिस ने पकड़ा रहस्यमयी चोरः CCTV में दिखी 'नकाबपोश महिला', लेकिन कहानी में था एक ट्विस्ट
10 फोटो में देखें एयरपोर्ट पर यात्रियों का संघर्ष, फुटपाथ पर सोने को मजबूर फ्लाइट वाले VIP