BJP संकल्प पत्र पार्ट-2: KG से PG तक फ्री शिक्षा, ऑटो वालों की कर दी मौज

Published : Jan 21, 2025, 01:36 PM ISTUpdated : Jan 21, 2025, 11:03 PM IST
BJP List

सार

दिल्ली विधानसभा के चुनाव 5 फरवरी के दिन होने जा रहा है। ऐसे में लोगों का दिल खुश करने के लिए बीजेपी ने संकल्प पत्र जारी किया है। इसके अंदर ऑटो-टैक्सी वालों के साथ-साथ शिक्षा के स्तर पर कई चीजों का ऐलान किया है। 

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी जबरदस्त तरीके से अपनी कमर कसती हुई दिखाई दे रही है। एक और संकल्प पत्र पार्टी की तरफ से जारी किया गया है, जिसमें शिक्षा के स्तर पर कई बड़े-बड़े वादे करके लोगों का दिल जीतने की कोशिश की गई है। उन्होंने केजी से लेकर पीजी तक फ्री में शिक्षा का ऐलान किया है। साथ ही ऑटो और कैब वालों की भी मौज करा दी है। साथ ही भ्रष्टाचार पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए बड़े वादे भी किए गए हैं। आइए जानते हैं अपने दूसरे संकल्प पत्र में बीजेपी ने किन-किन बड़ी चीजों का ऐलान करते हुए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की चिंता बढ़ दी है।

- दिल्ली में सरकारी शिक्षण संस्थानों में जरूरतमंद छात्रों को केजी से लेकर पीजी तक फ्री में शिक्षा उपलब्ध करवाई जाएगी।

- आम आदमी पार्टी द्वारा जो कुशासन और भ्रष्टाचार किया गया है, उनके खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति को अपनाया जाएगा। इसके अंतर्गत एक एसआईटी का गठन होगा।

ये भी पढ़ें-

दिल्ली: पानी को लेकर इन इलाकों में मचेगी हाय तौबा, वक्त रहते कर ले ये जरूरी काम

- बिना बहाने या आरोप, पड़ोसी राज्य, एमसीडी, एनडीएमसी और केंद्र सरकार के सहयोग से दिल्ली के नागिरकों की परेशानी का हल निकालेंगे।

- युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 15 हजार रुपये उपलब्ध करवाए जाएंगे।

- घरेलू कामगारों के लिए वेलफेयर बोर्ड, 10 लाख रुपये का जीवन बीमा, 5 लाख का दुर्घटना बीमा, उनके बच्चों के लिए स्कॉलरशिप और 6 महीन की पेड मैटरनिटी लीव उपलब्ध करवाई जाएगी।

- साथ ही ऑटो-टैक्सी चालकों के लिए वेलफेयर बोर्ड 10 लाख का जीवन बीमा, 5 लाख का दुर्घटना बीमा और वाहन बीमा और उनके बच्चों के लिए स्कॉलरशिप उपलब्ध करवाई जाएगी।

ये भी पढ़ें-

पीएम मोदी के साथ गणतंत्र दिवस देखना चाहते हैं Live, तो घर बैठे ऐसे बुक करें टिकट

- वहीं, अनुसूचित जाति के स्टूडेंट्स को डॉक्टर बी. आर. अंबेडकर स्टाइपेंड योजना के अतंर्गत 1 हजार रुपये महीने का स्टाइपेंड दिया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बात दें कि इससे पहले बीजेपी महिलाओं और बुजुर्गों के लिए कई बड़े ऐलान कर चुकी है

ये भी पढ़ें-

शकूर बस्ती सीटः सत्येंद्र जैन VS करनैल सिंह में किसकी प्रोफाइल ज्यादा पावरफुल

 

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

10 फोटो में देखें एयरपोर्ट पर यात्रियों का संघर्ष, फुटपाथ पर सोने को मजबूर फ्लाइट वाले VIP
Delhi School Admission 2026: नर्सरी-1st फॉर्म शुरू, 7 डॉक्यूमेंट जरूरी