BJP-AAP को चित करने के लिए कांग्रेस का धांसु प्लान, महिलाओं की तो बल्ले-बल्ले

Published : Jan 16, 2025, 05:52 PM ISTUpdated : Jan 17, 2025, 09:18 AM IST
rahul gandhi

सार

बीजेपी और आम आदमी पार्टी को मात देने के लिए कांग्रेस धांसू प्लान लेकर आई है। इसके जरिए वो महिलाओं के वोटों को अपनी तरफ करने में जुटी हुई है। आइए जानते हैं अबकी बार किस चीज की पार्टी ने की है घोषणा।

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारी करने में जुटी हुई है। आम आदमी पार्टी से लेकर कांग्रेस पार्टी लोगों का वोट जुटाने के लिए वादों की पोटली लोगों के बीच खोलती दिखाई दी है। इन सबके बीच कांग्रेस ने दिल्ली में दो और बड़े वादे किए हैं। कांग्रेस ने कहा कि यदि वो सत्ता में आती है तो फ्री राशन के साथ-साथ लोगों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा किया है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने गुरुवार के दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए दिल्ली के लिए महंगाई युक्त योजना का वादा किया है। उन्होंने महंगाई का जिक्र करते हुए इस बात की गारंटी दी है कि कांग्रेस अगर सत्ता में आती है तो पांच गारंटियां वो पूरी करने वाले हैं।

ये भी पढ़ें-

दिल्ली चुनाव: BJP ने जारी की चौथी लिस्ट, 9 उम्मीदवारों में कौन है चमकता चेहरा?

इसके अलावा अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार पर भी तेलंगाना के सीएम जमकर निशाना साधते हुए दिखाई दिए। उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि केजरीवाल तीन बार सीएम बने और पीएम मोदी तीन बार प्रधानमंत्री लेकिन उन्होंने दिल्ली के लिए कुछ भी नहीं किया है। उन्होंने केसीआर और बीआरएस के नाम का जिक्र किए बिना कहा कि हमने तेलंगाना में शराब पार्टनर को हराया है। मेन पार्टनर को हराने के लिए अब दिल्ली आया हूं। जिस वक्त कांग्रेस के वादों का जिक्र सीएम रेवंत रेड्डी कर रहे थे उस वक्त दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव और पार्टी के बाकी वरिष्ठ नेता भी शामिल थे।

आम जनता से ये भी वादे कर चुकी हैं कांग्रेस

इन वादों का जिक्र कांग्रेस ने इसीलिए किया है ताकि महिलाओं को अपनी तरफ खींच सकें। इससे पहले कांग्रेस ने सत्ता में आने पर हर महिला को 2500 रुपये देने का वादा किया था। साथ ही जीवन रक्षा योजना के अंतगर्त 25 लाख रुपये तक का फ्री स्वास्थय कवर देने का भी वादा किया था। कांग्रेस ने शिक्षित बेरोजगारों को हर महीने 8500 रुपये देने का भी वादा किया है। लेकिन जानकारी के लिए बात दें कि कांग्रेस अभी तक एक भी सीट नहीं जीत सकी है।

ये भी पढ़ें-

कौन है दिल्ली का यह ट्रांसजेंडर राजन सिंह, जिसने बढ़ाई CM आतिशी मुश्किलें…

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Delhi Pollution Emergency: खुले में कचरा जलाते पकड़े गए तो सीधे ₹5,000 फाइन-असली वजह क्या?
होटलों में तंदूर के लिए कोयला-लकड़ी बैन, भयानक प्रदूषण को रोकने सख्त आदेश