जानिए कौन है दिल्ली का सबसे अमीर विधायक, किसी बॉलीवुड स्टार से ज्यादा है संपत्ति

Published : Jan 11, 2025, 12:31 PM IST
bjp aap news surat

सार

संस्था की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में इस वक्त विधायकों की संख्या 65 हैं, जिसमें से आप के 58 और बीजेपी के 7 विधायक मौजूद है। उनमें से 38 विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं।

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी के दिन होने वाले हैं। इस चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी ने अपने-अपने उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं। लेकिन इन सबके बीच एक हैरानी वाली जानकारी सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि ऐसे 55 विधायक है जिनके खिलाफ अपराधिक मामले दर्ज हैं। दरअसल चुनावी और राजनीतिक सुधारों का काम करने वाली एनजीओ असोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म ने दिल्ली के 65 विधायकों की रिपोर्ट जारी की है, जिसमें इस बात का उल्लेख किया गया है कि 55 फीसदी ऐसे विधायक हैं, जिनके खिलाफ अलग-अलग थाने में गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

संस्था की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में इस वक्त विधायकों की संख्या 65 हैं, जिसमें से आप के 58 और बीजेपी के 7 विधायक मौजूद है। उनमें से 38 विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। 32 के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। विधायकों की कुल संपत्ति 829 करोड़ है, उनमे से 292 करोड़ की संपत्ति अकेले मुंडका के विधायक धर्मपाल लाकड़ा की है। इतना ही नहीं अमीर विधायकों की लिस्ट में प्रमीला टोकस और धनवंती चंदेला का नाम भी शामिल किया गया है।

इस विधायक के पास है सबसे कम संपत्ति

वहीं, सबसे कम संपत्ति डिप्टी स्पीकर राखी बिड़लान की है। उनके पास 76 हजार रुपये है। वहीं, दुर्गेश पाठक नंबर 2 पर मौजूद है। उनकी कुल संपत्ति 6 लाख और बिधायक संजीव झा की कुल संपत्ति 10 लाख रुपये बताई जा रही है। कर्ज के मामले में हरी नगर के विधायक राजकुमार ढिल्लों का नाम शामिल है। वहीं, 65 विधायक में से 35 फीसदी ऐसे भी हैं, जो 8वीं और 12वीं क्लास तक भी नहीं पढ़े हैं। 58 प्रतिशत विधायक ग्रैजुएट हैं और 4 डिप्लोमा होल्डर हैं। आम आदमी पार्टी  ने अपने 70 विधायकों को मैदान में उतार दिया है। बीजेपी आज अपनी दूसरी लिस्ट जारी करेगी।

ये भी पढें-

दिल्ली: कौन है नुपूर शर्मा? जिसे BJP देगी टिकट! 3 साल बाद रखेंगी राजनीति में कदम

दिल्ली चुनाव: AAP के गली की हड्डी बनी ये सीट, 15 साल से BJP ने जमाया कब्जा

 

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Delhi Pollution Emergency: खुले में कचरा जलाते पकड़े गए तो सीधे ₹5,000 फाइन-असली वजह क्या?
होटलों में तंदूर के लिए कोयला-लकड़ी बैन, भयानक प्रदूषण को रोकने सख्त आदेश