दिल्ली चुनाव: AAP के गली की हड्डी बनी ये सीट, 15 साल से BJP ने जमाया कब्जा

Published : Jan 11, 2025, 10:19 AM IST
Arvind Kejriwal

सार

आम आदमी पार्टी  ने अपने सभी 70 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। लेकिन एक सीट ऐसी है जहां पर वो 15 साल से नहीं जीत पाई है। बीजेपी ने वहां पर कब्जा जमाया हुआ है।

 नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी के दिन होने जा रहे हैं। एक ही चरण में दिल्ली के चुनाव होने जा रहे हैं। 8 फरवरी के दिन चुनाव के नतीजे घोषित होंगे। दिल्ली विधानसभा में 70 सीटों पर चुनाव होने जा रहा है। आप ने अपने सभी 70 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। वहीं, कांग्रेस ने 48 और बीजेपी ने अबतक 29 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को उतारा है। लेकिन एक सीट ऐसी है जोकि आप के लिए सबसे बड़ी मुसीबत है। पिछले 15 साल से बीजेपी उस सीट पर कब्जा जमाए हुए हैं। आइए जानते हैं कौन सी है वो सीट? किस नेता के चलते बीजेपी ने हासिल की है जीत?

यहां हम बात कर रहे हैं दिल्ली में पूर्वी दिल्ली की सीट विश्वास नगर की। जहां पर पिछले 15 साल से बीजेपी जीतती हुई आ रही है। 2013, 2015 और 2020 लगातार तीन विधानसभा चुनावों से बीजेपी के ओम प्रकाश शर्मा जीतते हुए दिखाई दिए। बीजेपी ने ओम प्रकाश पर फिर से 2025 के चुनाव में भरोसा जताया है। वहीं, इस सीट से दीपक सिंगला को चुनाव मैदान में उतारा है।कांग्रेस ने अभी इस सीट से अपने उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है।

1993 में अस्तित्व में आई सीट

1993 मे दिल्ली की विश्वास नगर सीट 1993 में अस्तित्व में आई थी। जोकि पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र का एक हिस्सा हैं। 2008 के बाद इस सीट पर कांग्रेस बिल्कुल भी नहीं जीत पाई है। 1998 से 2008 तक इस सीट पर कांग्रेस के नसीब सिंह ने अपना कब्जा जमाया हुआ था। 1993 में बीजेपी के मदन लाल गाबा इस सीट से जीतकर विधानसभा की सीढ़ियों पर चढ़ते हुए दिखाई दिए थे। 2020 में इस सीट से आप के दीपक सिंगला बतौर प्रत्याशी उतरे थे। वहा दूसरे नंबर पर रहे थे। अब देखना ये होगा कि क्या आप या फिर कांग्रेस इस सीट पर जीत हासिल कर पाती है या फिर नहीं।

ये भी पढ़ें-

दिल्ली: कौन है नुपूर शर्मा? जिसे BJP देगी टिकट! 3 साल बाद रखेंगी राजनीति में कदम

दिल्ली: पूर्वांचलियों के लिए भिड़ी AAP-BJP, CM की कुर्सी पर पड़ता है गहरा असर

 

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Delhi Pollution Emergency: खुले में कचरा जलाते पकड़े गए तो सीधे ₹5,000 फाइन-असली वजह क्या?
होटलों में तंदूर के लिए कोयला-लकड़ी बैन, भयानक प्रदूषण को रोकने सख्त आदेश