अरविंद केजरीवाल पर राहुल गांधी का हमला, बोले- WagonR से आए सीधा शीश महल में गए

Published : Feb 03, 2025, 08:37 AM ISTUpdated : Feb 03, 2025, 08:38 AM IST
Rahul Gandhi

सार

राहुल गांधी ने दिल्ली चुनाव प्रचार में केजरीवाल पर निशाना साधा। पानी की बोतल दिखाकर सवाल किया और 'टीम केजरीवाल' में दलितों की अनुपस्थिति पर भी टिप्पणी की।

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार प्रचार किया। एक जनसभा में उन्होंने आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला।

दिल्ली के हौज कासी इलाके में एक चुनावी रैली में बोतल में बंद पानी दिखाते हुए राहुल गांधी ने कहा, "ये देखिए, ये आपके पीने का पानी है। इससे बदबू आ रही है। केजरीवाल जी ने वादा किया था कि 5 साल में दिल्ली का पानी साफ करूंगा। यमुना नदी में जाकर नहाऊंगा। यमुना का पानी पीऊंगा। केजरीवाल जी दिल्ली का पानी पी लीजिए। एक ग्लास पी लीजिए, फिर देखते हैं कि क्या होता है। अस्पताल में मिलेंगे आपसे।"

 

 

राहुल गांधी ने कहा, "अरविंद केजरीवाल कहते हैं मैं गरीबों की राजनीति करूंगा, कमजोर वर्गों की राजनीति करूंगा। WagonR में आए, स्वेटर पहने खंभे (बिजली का पोल) पर चढ़ गए फिर खंभे से उतरे और सीधा शीशमहल के अंदर गए।"

यह भी पढ़ें- 'दिल्ली में एक भी झुग्गी नहीं टूटेगी, आपदा वाले फैला रहे अफवाह': नरेंद्र मोदी

'टीम केजरीवाल' में एक भी दलित नहीं

रैली में एक राहुल गांधी ने कहा, "अरविंद केजरीवाल की टीम में 9 लोग हैं। पहले नंबर पर हैं अरविंद केजरीवाल, जिन्होंने शराब घोटाला किया। करोड़ों रुपए आपसे चोरी किए। दूसरे नंबर पर हैं उनके पार्टनर मनीष सिसोदिया, जिन्होंने घोटाला करने में उनकी मदद की। इसके बाद आतिशी सिंह, संजय सिंह, सत्येंद्र जैन, राघव चड्डा, संदीप पाठक, सौरभ भारद्वाज और अवध ओझा हैं। अरविंद केजरीवाल की टीम में एक दलित नाम दिखा दीजिए। एक पिछड़े का नाम दिखा दीजिए, एक मुसलमान नाम दिखा दीजिए, एक सिख का नाम दिखा दीजिए। ये अपनी टीम बनाते हैं।"

 

 

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Delhi Pollution Emergency: खुले में कचरा जलाते पकड़े गए तो सीधे ₹5,000 फाइन-असली वजह क्या?
होटलों में तंदूर के लिए कोयला-लकड़ी बैन, भयानक प्रदूषण को रोकने सख्त आदेश