अरविंद केजरीवाल ने रखा दिल्ली वालों की दुखती नस पर हाथ, बताया 5 साल का टारगेट

Published : Jan 25, 2025, 02:07 PM IST
arvind kejriwal

सार

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल एक बार फिर से दिल्लीवालों की परेशानी सामने लेकर आए हैं। उन्होंने सीवर लाइन के मुद्दे को इस बार उठाया है। साथ ही उसके हल के बारे में भी जिक्र किया है। 

नई दिल्ली। दिल्ली के लोग सीवर ओवरफ्लो की समस्या से गुजरते हुए दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में इस समस्या का जिक्र करते हुए दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक वीडियो प्रेस कॉन्फ्रेंस की। अपनी सरकार की तारीफ करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार आने के समय 2015 में अनियोजित कॉलोनियों में काफी ज्यादा परेशानी थी। सुप्रीम कोर्ट का आदेश था कि केंद्र सरकार के कुछ आदेश थी, जिसकी वजह से कॉलोनियों में काम नहीं हो पा रहे थे। उनकी सरकार के सत्ता में आने के बाद सारे काम शुरू हुए। जिन 1792 ऐसी कॉलोनियां थी, जिनमें सीवर की परेशानी सबसे ज्यादा था। वहां सीवर की लाइन तक नहीं थी।

अपनी बात रखते हुए अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि उनकी आम आदमी पार्टी सरकार आने के बाद इनमें से ज्यादातर कॉलोनियों में सीवर की नई लाइन डाल दी गई है। कई जगह इसे घरों से जोड़ने का भी काम किया जा रहा है। यदि उनकी सरकार फिर से सत्ता में आती है तो वो काम तेजी से पूरा किया जाएगा। इसके अलावा अरविंद केजरीवाल ने ये भी कहा कि जिन इलाकों में सीवर की पुरानी पाइप लाइन हैं, उन्हें बदल दिया जाएघा। नई सीवर लाइन भी डाली जाएगी और सवीर जाम, ओवरफ्लो की परेशानी से लोगों को राहत मिलेगी। केजरीवाल ने ये भी कहा कि 10 सालों में नए सीवर डलवाने से जुड़े बहुत काम दिल्ली में किए गए हैं, कुछ इलाके इस वक्त बचे हुए हैं। ऐसे में हमारा ये लक्ष्य है कि आने वाले 5 साल में दिल्ली के अंदर सभी इलाकों की सीवर लाइन को ठीक किया जाए।

ये भी पढ़ें-

यात्री कृपया ध्यान दें! गणतंत्र दिवस पर इतने बजे शुरू चालू होगी दिल्ली मेट्रो

5 फरवरी को होंगे चुनाव-8 को रिजल्ट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अरविंद केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जोर-शोर से तैयारी कर रही है। 5 फरवरी के दिन चुनाव होने जा रहे हैं। वहीं, 8 फरवरी के दिन इसके परिणाण आएंगे।

ये भी पढ़ें-

केजरीवाल की दिल्लीवासियों से अपील: वोट खरीदने वालों को न दें वोट

 

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

India Train Journey Fare 2025: जनरल, Non-AC या AC-कौनसा कोच कितना महंगा होगा? देखें पूरी लिस्ट
दिल्ली का तापमान 6°C, घना कोहरा और ज़हरीली धुंध से उड़ानें प्रभावित, जानिए लेटेस्ट अपडेट