दिल्ली चुनाव में केजरीवाल ने बीजेपी पर वोट खरीदने का आरोप लगाया और दिल्लीवासियों से अपील की कि वे ऐसे दलों को वोट न दें जो लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाते हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी भ्रष्टाचार का पैसा चुनाव में लगा रही है।
Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव की वोटिंग तारीख ज्यों-ज्यों नजदीक आ रही त्यों-त्यों सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। आरोप-प्रत्यारोपों का दौर भी तेज हो रहा। आप संयोजक पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के वोटर्स को बीजेपी से सतर्क रहने की सलाह दी है। केजरीवाल ने भगवा दल पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि दिल्लीवासी ऐसी पार्टियों को वोट न दें जो लोकतंत्र को नुकसान पहुंचा रही हैं। जो आपका वोट खरीदना चाहे उसे आप लोग वोट न करें। वोट खरीदने वाले गद्दार देश के लोकतंत्र के लिए खतरा हैं।
अरविंद केजरीवाल ने कहा: आप जिसे चाहें वोट दें लेकिन उन लोगों को बिल्कुल वोट न दें जो आपके वोट खरीदने की कोशिश कर रहे हैं। यह हमारे लोकतंत्र के खिलाफ है और हमें इसे सख्ती से नकारना होगा। बीजेपी आपका वोट 1100 रुपये में खरीदना चाहती है। उन्होंने कहा कि मुझे देना हो तो वोट दे देना लेकिन अगर नहीं देना हो तो बीजेपी को मत देना जो आपका वोट खरीदना चाहते हैं। बीजेपी भ्रष्टाचार का पैसा चुनाव में लगा रही है। इनका पैसा आखिर कहां से आ रहा है। आप सभी को लूट कर इन्होंने पैसा कमाया है और अब आपको देकर वोट खरीदेंगे और फिर लूटेंगे।
केजरीवाल ने कहा कि आपको वोट देने का अधिकार बाबा साहेब ने दिलवाया। इस बेशकीमती वोट को सिर्फ एक साड़ी के बदले मत दे देना। अभी ये लोग पैसा देंगे और फिर आपसे लूटेंगे। इस पैसे के बदले आपने वोट दे दिया तो समझो आपने देश को बेच दिया।
पूर्व सीएम ने आरोप लगाया कि दिल्ली में खुलेआम पैसों को बांटा जा रहा है। पुलिस के संरक्षण में यह सब बांटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन सबके पैसे आप लोग ले लो लेकिन अपना वोट इनको मत दो। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सेवाओं के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम किया है, जिसे जनता के समर्थन से जारी रखा जाएगा।
केजरीवाल ने जनता से अपील करते हुए कहा: यह चुनाव दिल्ली के भविष्य का फैसला करेगा। अगर आप चाहते हैं कि ईमानदार राजनीति और विकास का सिलसिला जारी रहे तो सोच-समझकर वोट करें।
यह भी पढ़ें: