केजरीवाल की दिल्लीवासियों से अपील: वोट खरीदने वालों को न दें वोट

Published : Jan 24, 2025, 07:54 PM IST
Arvind Kejriwal

सार

दिल्ली चुनाव में केजरीवाल ने बीजेपी पर वोट खरीदने का आरोप लगाया और दिल्लीवासियों से अपील की कि वे ऐसे दलों को वोट न दें जो लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाते हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी भ्रष्टाचार का पैसा चुनाव में लगा रही है।

Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव की वोटिंग तारीख ज्यों-ज्यों नजदीक आ रही त्यों-त्यों सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। आरोप-प्रत्यारोपों का दौर भी तेज हो रहा। आप संयोजक पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के वोटर्स को बीजेपी से सतर्क रहने की सलाह दी है। केजरीवाल ने भगवा दल पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि दिल्लीवासी ऐसी पार्टियों को वोट न दें जो लोकतंत्र को नुकसान पहुंचा रही हैं। जो आपका वोट खरीदना चाहे उसे आप लोग वोट न करें। वोट खरीदने वाले गद्दार देश के लोकतंत्र के लिए खतरा हैं।

क्या कहा केजरीवाल ने?

अरविंद केजरीवाल ने कहा: आप जिसे चाहें वोट दें लेकिन उन लोगों को बिल्कुल वोट न दें जो आपके वोट खरीदने की कोशिश कर रहे हैं। यह हमारे लोकतंत्र के खिलाफ है और हमें इसे सख्ती से नकारना होगा। बीजेपी आपका वोट 1100 रुपये में खरीदना चाहती है। उन्होंने कहा कि मुझे देना हो तो वोट दे देना लेकिन अगर नहीं देना हो तो बीजेपी को मत देना जो आपका वोट खरीदना चाहते हैं। बीजेपी भ्रष्टाचार का पैसा चुनाव में लगा रही है। इनका पैसा आखिर कहां से आ रहा है। आप सभी को लूट कर इन्होंने पैसा कमाया है और अब आपको देकर वोट खरीदेंगे और फिर लूटेंगे।

केजरीवाल ने कहा कि आपको वोट देने का अधिकार बाबा साहेब ने दिलवाया। इस बेशकीमती वोट को सिर्फ एक साड़ी के बदले मत दे देना। अभी ये लोग पैसा देंगे और फिर आपसे लूटेंगे। इस पैसे के बदले आपने वोट दे दिया तो समझो आपने देश को बेच दिया।

पूर्व सीएम ने आरोप लगाया कि दिल्ली में खुलेआम पैसों को बांटा जा रहा है। पुलिस के संरक्षण में यह सब बांटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन सबके पैसे आप लोग ले लो लेकिन अपना वोट इनको मत दो। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सेवाओं के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम किया है, जिसे जनता के समर्थन से जारी रखा जाएगा।

जनता से की सीधी अपील

केजरीवाल ने जनता से अपील करते हुए कहा: यह चुनाव दिल्ली के भविष्य का फैसला करेगा। अगर आप चाहते हैं कि ईमानदार राजनीति और विकास का सिलसिला जारी रहे तो सोच-समझकर वोट करें।

यह भी पढ़ें:

पति का लिया कर्ज नहीं चुका पाई महिला, सिर मुंडवाकर पीटा गया

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

होटलों में तंदूर के लिए कोयला-लकड़ी बैन, भयानक प्रदूषण को रोकने सख्त आदेश
सांसद संजय सिंह का आरोप, UP SIR से मतदाता हटाए जा रहे हैं, संसद में बहस की मांग