
दिल्ली चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी जमकर मेहनत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। अब आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवास लोगों के बीच कई सारे वादे फिर से लेकर आए हैं। ताकि उनकी पार्टी को एक बार दिल्ली की सत्ता हासिल हो सकें। अरविंद केजरीवाल ने पार्टी की 15 गारंटियों का ऐलान करते हुए एक बार फिर से दिल्ली वालों का दिल खुश करने का काम किया है। इसके अंदर उन्होंने महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं की जरूरतों का ध्यान रखा है। अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान बीजेपी पर जमकर निशाना साधने का काम किया है। उन्होंने कहा कि यदि दिल्ली में आप की सरकार बनती है तो लोगों के लाखों के बिल माफ कर दिए जाएंगे।
वहीं, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपनी बात रखते हुए कहा कि दिल्ली की जनता से हमारा रिश्ता वादों का नहीं बल्कि गारंटी का है। ये केजरीवाल की गारंटी है। जो कहा वो करेक दिखाएंगे।
दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।