दिल्ली सूटकेस कांड से हटा पर्दा, पहले दबाया गला फिर उठाया खौफनाक कदम

Published : Jan 27, 2025, 10:42 AM IST
Dulal Sarkar Murder Case  Criminals conducted Planning for 10 days to kill TMC leader bsm

सार

दिल्ली के गाजीपुर में एक महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी गई और शव को सूटकेस में जला दिया गया। पुलिस ने आरोपी और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान हुई।

नई दिल्ली। दिल्ली में अपराध के मामले लगातार आसमान छूते हुए दिखाई दे रहे हैं। दिल्ली के गाजीपुर में एक महिला की गला घोटकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद उसके शव को सूटकेस में बंद करके जला दिया गया था। पुलिस ने बिना देरी करें इस मामले की जांच शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने बिना दी करें इस मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपी और उसके दोस्त को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से रिकॉर्ज गाड़ी के नंबर के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी अमित तिवारी और उसके दोस्त को इस मामले में हिरासत में लिया है। 25 जनवरी के दिन आरोपी और उसके साथी ने खोड़ा कॉलोनी में मौजूद महिला को उसके घर में ही गला दबाकर मार दिया था।

महिला की लाश को ठिकाने लगाने के लिए महिला के शव को पहले सूटकेस में रखा गया। बाद में दिल्ली के गाजीपुर में ले जाकर उस सूटकेस में आग लगा दी। इस खतरनाक वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने जो जानकारी दी है उसके मुताबिक अमित औऱ उसका साथी दोनों ही साथ में रहते थे। हत्या को किस वजह से अंजाम दिया गया है। फिलहाल वो जानकारी इस वक्त सामने नहीं आई है। सूटकेस में लाश को ठिकाने लगाने का मामला सिर्फ दिल्ली में ही देखने को नहीं मिला था। इससे पहले मुंबई में ऐसा ही मामला सामने आया था। दो मूक-बाधिर दोस्तों ने मिलकर अपने तीसरे साथी की दर्दनाक हत्या कर दी थी।

ये भी पढ़ें-

दिल्ली: 2 दिनों तक बंद रहेंगे ये रास्ते, बसों की रूटों में भी हुआ बड़ा बदलाव

शक के आधार पर हुआ खुलासा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब हत्या के आरोप में एक आरोपी पर आरपीएफ को शक हुआ, जिसके आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। सूटकेस को जब खोला गया तब उस सूटकेस में लाश मिली। इसके बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाया।

ये भी पढ़ें-

दिल्ली चुनाव में क्यों लगी गुजरात पुलिस? केजरीवाल ने उठाए सवाल

 

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Delhi School Admission 2026: नर्सरी-1st फॉर्म शुरू, 7 डॉक्यूमेंट जरूरी
BREAKING: दिल्ली MCD उपचुनाव में BJP की जबरदस्त जीत, 7 सीटों पर कब्ज़ा