BJP ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, केजरीवाल-आतिशी के सामने होंगे ये चेहरे

Published : Jan 04, 2025, 01:17 PM ISTUpdated : Jan 04, 2025, 02:27 PM IST
Arvind Kejriwal

सार

दिल्ली चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। जानिए अरविंद केजरीवाल को कौन सा उम्मीदवार टक्कर देने वाला है। यहां देखिए लिस्ट में जारी 29 उम्मीदवारों के नाम यहां।

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर हर कोई भारतीय जनता पार्टी की पहली लिस्ट का इंतजार कर रहा था। क्योंकि आम आदमी पार्टी ने अपने 70 उम्मीदवारों की लिस्ट लोगों के बीच जारी कर दी थी। वहीं, शुक्रवार के दिन कांग्रेस ने अपनी तीसरी लिस्ट जारी की थी, जिसमें उन्होंने अलका लांबा का नाम सामने रखा था। अब एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। बीजेपी ने अपनी पहली उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट में 29 उम्मीदवारों के नाम शामिल है। प्रवेश वर्मा को अरविंद केजरीवाल के खिलाफ खड़ा किया गया है। वहीं, सीएम आतिशी के खिलाफ रमेश बिधूड़ी को चुनावी मैदान में उतारा गया है।

बीजेपी ने इन उम्मीदवारों पर चला दांव

दिल्ली की बिजवासन सीट से कैलाश गहलोत को टिकट दिया गया है। आम आदमी पार्टी छोड़कर उन्होंने हाल ही में बीजेपी को ज्वाइन किया था। रविंद्र नेगी को पटपड़गंज से टिकट मिली है। दिल्ली की रिठाला सीट से कुलवंत राणा को टिकट दी गई है। आदर्श नगर से राजकुमार भाटिया, बादली से दीपक चौधरी, मंगोलपुरी से राजकुमार चौहा, विजेंद्र गुप्ता को रोहिणी, रेखा गुप्ता को शालीमार बाग से खड़ा किया गया है। अशोक गोयल को मॉडल टाउन से उतारा गया है। करोल बाग से दुष्यंत कुमार गौतम, पटेल नगर से राजकुमार आनंद को टिकट मिला है।

लोगों को पीएम मोदी ने दिया था नया नारा

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा ही में आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा था। अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी ने अपनी बात रखते हुए कहा था कि 10 साल में दिल्ली एक बड़ा आपदा से घिरी हुई है। कुछ कट्टर बेईमान लोगों ने दिल्ली को आपदा में धकेलने का काम किया है। वो भ्रष्टाचार और महिमामंडन करते हैं। साथ ही चोरी करते हैं और सीनाजोरी भी करते हैं। हर कोई बस ये आवाज दे रहा है कि आपदा को नहीं सहेंगे, बदलकर रहेंगे।

ये भी पढ़ें-

PM मोदी ने इन 10 बातों संग किया AAP पर वार, क्या पूरा होगा 27 साल का इंतजार?

दिल्ली वालों के लिए अरविंद केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान, हर घर को मिलेगा ये फायदा

 

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Delhi School Admission 2026: नर्सरी-1st फॉर्म शुरू, 7 डॉक्यूमेंट जरूरी
BREAKING: दिल्ली MCD उपचुनाव में BJP की जबरदस्त जीत, 7 सीटों पर कब्ज़ा