
नई दिल्ली। दिल्ली में जल्दी विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे में सभी पार्टियों अपनी-अपनी तैयारियां करने में जुटी हुई है। इन सबके बीच दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने एक ऐसा बयान दिया है, जिसके चलते सियासी मैदान में हलचल सी मच गई है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी औऱ कांग्रेस में किसी भी तरह का गठबंधन नहीं होगा। साथ ही कांग्रेस अकेले ही चुनाव के मैदान में उतरने वाली है। पिछले बार जब विधानसभा चुनाव हुए थे उस वक्त आप और कांग्रेस ने एक गठबंधन बनाया था, जिसमें वो बुरी तरह से बीजेपी पार्टी से हार गए थे।
अपनी बात रखते हुए दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने इस बात का भी जिक्र किया कि कांग्रेस पार्टी अपने दम पर चुनाव में प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसी संदर्भ में पार्टी ने उम्मीदवारों के बारे में फीडबैक तक लेना शुरू कर दिया है। ताकि कांग्रेस पार्टी अपने चुनावी अभियान में जमकर और अच्छी तरह से काम कर सकें। कांग्रेस पार्टी के नेता ने कहा कि यदि पिछले बार के चुनाव में यदि वो आप पार्टी के साथ हाथ नहीं मिलाते तो कम से कम एक या फिर दो सीट जरूर जीतते। अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा,'हमारे विधानसभा क्षेत्रों में चल रही न्याय यात्रा से पता चलता है कि AAP के खिलाफ भारी जन-विरोधी लहर है। ऐसे में हमें सत्ताधारी पार्टी के खिलाफ जनता के गुस्से का बोझ क्यों उठाना चाहिए?"
इतना ही नहीं दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने ये भी कहा,'6 दिसंबर के दिन पार्टी एक शक्ति प्रदर्शन की योजना बना रही है, जिसमें पार्टी के कई बड़े नेता शामिल होने वाले हैं। उन्होंने कहा,'हमने जिला स्तर पर उम्मीदवारों के नामों को छांटने और अपने नेताओं से फीडबैक लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।,"
ये भी पढ़ें-
दिल्ली में प्रदूषण का कहर जारी, ठंड ने भी मचाया गजब का तांडव!
दिल्ली में प्रदूषण का कहर जारी, सुप्रीम कोर्ट सख्त, क्या मिलेगी राहत?
दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।