दिल्ली शीतकालीन सत्र: जानिए क्या है CAG रिपोर्ट? जिस पर BJP-AAP में होगा टकराव!

दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र में CAG रिपोर्ट पर भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच तीखी बहस होने की उम्मीद है। भाजपा ने उपराज्यपाल से रिपोर्ट पेश करने और चर्चा कराने की मांग की है।

नई दिल्ली। 29 नवंबर यानी आज से दिल्ली विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो चुका है। इस सत्र में बीजेपी और आम आदमी पार्टी कई मुद्दो को लेकर आमने-सामने आने वाली है। सत्र के पहले दिन सीएजी की रिपोर्ट पर बीजेपी के कई विधायक आप पार्टी पर हमला बोलने वाले हैं। इसी संदर्भ में बीजेपी के नेता विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली बीजेपी के विधायकों के साथ मिलकर दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना संग एक बैठक की। साथ ही ये मांग की कैग की रिपोर्ट सत्र में पेश की जाए। इतना ही नहीं इस पर चर्चा भी हो।

क्या है CAG?

इसके अलावा एक मीडिया हाउस से बात करते हुए बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा,'दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सीएजी की कुल 14 रिपोर्ट हैं, जिन्हें आप सरकार को पेश करना है। अगर ये नहीं रखा गया तो आप की सरकार को इसके लिए हम बाध्य करेंगे। सीएजी को नियंत्रक महालेखा परीक्षक कहा जाता है। सीएजी का मतलब होता है कि सरकार जो भी पैसा खर्च करती है उस खर्ची की गहराई से जांच करने का काम ये कहती हैं। इससे पता लग पाता है कि पैसा सही जगह पर सही वक्त के साथ खर्च हो रहा है या फिर नहीं। इसके अंतर्गत केंद्र और राज्य सरकार दोनों के आकस्मिक निधि औऱ सार्वजनिक खातों का भी परीक्षण किया जाता है।

Latest Videos

राष्ट्रपति द्वारा किया जाता है एजेंसी को नियुक्त

राष्ट्रपति द्वारा इस एजेंसी की नियुक्ति की जाती है। इस एजेंसी की शक्तियों का जिक्र आर्टिकल 149, 150 और 151 में किया गया है। कैग राष्ट्रपति की सील और वारंट द्वारा नियुक्त किया जाता है। इनका कार्यकाल 6 से 65 की आयु तक होता है। राष्ट्रपति भी संविधान में दर्ज प्रक्रिया के मुताबिक कैगर को हटा सकता है। सबसे बड़ी बात ये है कि कैद से इस्तीफा देने या फिर रिटायर होने के बाद वो शख्स भारत या फिर राज्य सरकार के अधीन किसी भी कार्यालय में पद नहीं संभाल सकता है।

ये भी पढ़ें-

दिल्ली में प्रदूषण का कहर जारी, सुप्रीम कोर्ट सख्त, क्या मिलेगी राहत?

रोहिणी धमाके से बरसे अरविंद केजरीवाल, अमित शाह की लगाई क्लास

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में लागू रहेंगे ग्रेप-4 के प्रतिबंध, Supreme Court ने क्या सुनाया फैसला
LIVE: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुंबई में 'पुष्पा 2' प्रेस मीट में शामिल हुए
अमित शाह के साथ बैठक और एकनाथ शिंदे ने CM के बदले मांगा ये बङा पद । Maharashtra New CM
वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ सेबेस्टियन कोए न बताया राष्ट्र के चरित्र निर्माण में क्या है खेलों की भूमिका
बड़ी साजिश या दहशत फैलाने की कोशिश? धमाकों से दहली दिल्ली और अब कौन देगा इन सवालों के जवाब