दिल्ली में प्रदूषण का कहर जारी, सुप्रीम कोर्ट सख्त, क्या मिलेगी राहत?

Published : Nov 29, 2024, 09:11 AM IST
Supreme Court

सार

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर खतरनाक, AQI 400 के करीब। सुप्रीम कोर्ट ने GRAP 4 में ढील देने से किया इनकार ।

नई दिल्ली। दिल्ली में प्रदूषण का स्तर जानलेवा होता हुआ दिखाई दे रहा है। लोगों को इस प्रदूषण से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। आज सुबह से ही प्रदूषण का कहर दिल्ली-एनसीआऱ के कई इलाकों में देखने को मिल रहा है। एक्यूआई 400 के करीब दर्ज किया गया है। जोकि काफी घातक माना जाता है। वायु प्रदूषण के चलते लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी हो रही है। इसके अलावा एनसीआर के क्षेत्रों में भी प्रदूषण का कहर नजर आ रहा है। फरीदाबाद में एक्यूआई 154 दर्ज किया गया है। वहीं, गुरुग्राम में 265, गायिजाबाद में 260, नोएडा में 191 और ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई 227 दर्ज किया गया है।

प्रदूषण को लेकर सख्त हुए सुप्रीम कोर्ट 

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट काफी सख्त दिखाई दिया है। कोर्ट की तरफ से गुरुवार के दिन वायु प्रदूषण से बचने के लिए ग्रैप 4 में छूट देने से इनकार कर दिया है। कोर्ट का ये आदेश की 2 दिसंबर तक इसे लागू किया जाए। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि बच्चों की पढ़ाई इसके चलते प्रभावित न हो।

ग्रैप 4 का लागू रहना ही बिल्कुल ठीक

सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने कहा, ‘‘हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि स्कूलों के संबंध में संशोधित उपायों को छोड़कर ‘GRAP-चार' के तहत सभी पाबंदियां सोमवार तक लागू रहेंगी। इस बीच, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग एक बैठक आयोजित करेगा और ‘GRAP-चार' से ‘GRAP-तीन' या ‘GRAP-दो' की ओर जाने के बारे में सुझाव देगा। हम यह भी स्पष्ट करना चाहते हैं कि यह आवश्यक नहीं है कि ‘GRAP-चार' में दिए गए सभी उपाय लागू किए जाएं।'' वैसे अकसर ये देखा गया है कि दीवाली के बाद से दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में प्रदूषण तांडव करता हुआ दिखाई देता है। इसके सबसे ज्यादा शिकार बच्चे और बड़े होते हुए दिखाई देते हैं। ऐसा ही हाल कुछ इस बार भी देखने को मिला है।

ये भी पढ़ें- 

रोहिणी धमाके से बरसे अरविंद केजरीवाल, अमित शाह की लगाई क्लास

सृष्टि तुली केस: 15 मिनट पहले मां से की थी बात, फिर कैसे हुई मौत? चाचा के सवाल

 

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

दिल्ली पुलिस ने पकड़ा रहस्यमयी चोरः CCTV में दिखी 'नकाबपोश महिला', लेकिन कहानी में था एक ट्विस्ट
10 फोटो में देखें एयरपोर्ट पर यात्रियों का संघर्ष, फुटपाथ पर सोने को मजबूर फ्लाइट वाले VIP