सार
रोहिणी। दिल्ली के रोहिणी में स्थिति प्रशांत विहार इलाके में गुरुवार के दिन एक बड़ा धमाका हुआ। धमाका इतना ज्यादा तेज था कि कई किलोमीटर तक उसकी आवाज सुनाई दी थी। राहत की बात ये रही कि इस घटना में किसी की भी जान को खतरा नहीं हुआ। इस बम धमाके की घटना के बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए दिखाई दिए हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता इस वक्त डर के साए में जी रही है।
अरविंद केजरीवाल का अमित शाह पर वार
एक्स के जरिए अपनी बात रखते हुए अरविंद केजरीवाल ने लिखा, "दिल्ली में मर्डर, रंगदारी, लूट और लगातार बढ़ते क्राइम से जनता पहले से ही डर के साये में है और आज एक धमाका भी हो गया। दिल्ली में आराम से और सुरक्षित जीने का सबको अधिकार है। गृहमंत्री अमित शाह जी, कृपया नींद से जागिए और अपनी जिम्मेदारी निभाइए। दिल्ली में मर्डर, रंगदारी, लूट और लगातार बढ़ते क्राइम से जनता पहले से ही डर के साये में है और आज एक धमाका भी हो गया। दिल्ली में आराम से और सुरक्षित जीने का सबको अधिकार है. गृहमंत्री अमित शाह जी, कृपया नींद से जागिए और अपनी जिम्मेदारी निभाइए।"
धमाके के तुरंत बाद अलर्ट हुई दिल्ली पुलिस
जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में हुए धमाके के बाद स्थानीय पुलिस की तरफ से टीम, बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड, एफएसएल की टीम को बुलाया गया था। पुलिस ने इस मामले को लेकर अपनी जांच आगे शुरू कर दी। वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए फायर विभाग ने चार दमकल वाहनों को भी भेज दिया था। फिलहाल के लिए इलाके की चारों तरफ से घेराबंदी की गई है। इस धमाके की जानकारी कंट्रोल रूम को 11 बजकर 48 मिनट पर मिली है। सामने आई जानकारी के मुताबिक प्रशांत विहार इलाके में मौजूद बंसी वाला स्वीट के पास ये धमाका हुआ है।
ये भी पढें-
रोहिणी में धमाका! मिठाई की दुकान के पास मची अफरा-तफरी, पुलिस हुई अलर्ट
दिल्ली सरकार को हाईकोर्ट की फटकार, बोले- आप हो चुके हैं दिवालिया