सार

दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक मिठाई दुकान के पास धमाका हुआ, जिससे अफरा-तफरी मच गई। धमाके में एक व्यक्ति घायल हुआ है और पुलिस जांच कर रही है।

रोहिणी। दिल्ली में एक बार फिर से धमाका होने की बात सामने आ रही है। रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में धमाका होने से चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई है। एक मिठाई की दुकान के पास मौजूद रिहायशी इलाके की तरफ ये धमाका हुआ है। धमाके के चलते जोरदार आवाज आई और धुआं उठाता हुआ दिखाई दिया। धमाके वाली जगह से सफेद पाउडर मिलने की बात कही जा रही है। इस धमाके में एक शख्स को मामूली चोट भी आई है।

मौके पर पहुंचते ही पुलिस हुई अलर्ट

दिल्ली में हुए धमाके के बाद स्थानीय पुलिस की तरफ से टीम, बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड, एफएसएल की टीम को बुलाया गया। पुलिस ने इस मामले को लेकर अपनी जांच शुरू कर दी है। वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए फायर विभाग ने चार दमकल वाहनों को भी भेज दिया। फिलहाल के लिए इलाके की चारों तरफ से घेराबंदी कर दी है। इस धमाके की जानकारी कंट्रोल रूम को 11 बजकर 48 मिनट पर मिली है। सामने आई जानकारी के मुताबिक प्रशांत विहार इलाके में मौजूद बंसी वाला स्वीट के पास ये धमाका हुआ है।

इतना जोरदार तरीके से हुआ था धमाका

इस मौके पर जांच में जुटी पुलिस के सूत्रों का ये कहना है कि जैसा ब्लास्ट सीआरपीएफ स्कूल की दीवार पर हुआ था, वैसा ही कुछ पैटर्न इस ब्लास्ट का भी जुड़ा हुआ दिखाई दिया। धमाके के बाद सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की तलाश की जा रही है। वैसे देखा जाए तो दिल्ली विधानसभा से पहले हुए इस तरह के धमाके से सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। ऐसे में जरूरी है कि पुलिस इस मामले में औऱ सख्ती अपनाते हुए कोई ठोस कदम उठाए। घटना के एक चश्मदीद ने बताया कि मेरा डेली रुटीन है कि मैं 11:30 बजे पार्क में आता हूं। जैसे ही मैं गेट तक पहुंचा तो वहां एकदम से धमाका हो गया।

ये भी पढ़ें-

दिल्ली सरकार को हाईकोर्ट की फटकार, बोले- आप हो चुके हैं दिवालिया

दिल्ली में जहरीले हुए हवा-पानी, चैन की सांस लेने के लिए तरसे लोग