सार
नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर में इस वक्त वायु प्रदूषण के साथ-साथ ठंड का प्रकोप देखने को मिल रहा है। लगातार प्रदूषण के स्तर में इजाफा देखने को मिल रहा है। इसके चलते बड़े से लेकर बुजुर्ग तक के लोगों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को इस वक्त ठंड का एहसास होने लगा है। पिछले डेढ़ महीने से प्रदूषण का स्तर ऊंचा रहा है। आज भी एयर क्वालिटी दिल्ली में काफी खराब नजर आई हैं। आज भी दिल्ली का एक्यीआई 300 पार दर्ज किया गया है।
आज सुबह दिल्ली में धुंध और कोहरे का प्रकोप देखने को मिला, जैसे-जैसे दिन बढ़ता चला जाएगा वैसे-वैसे मौसम साफ होता चला जाएगा। शुक्रवार के दिन इस सीजन का सबसे ज्यादा सर्दी वाला दिन साबित हुआ। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली का अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के आसपास दर्ज किया होने वाला है। वहीं, दिल्ली के कई इलाके ऐसे हैं जहां पर एक्यूआई लेवल 400 के पार दर्ज किया गया है। प्रदूषण को कम करने के लिए ड्रोन से पानी भी छिड़का जा रहा है, लेकिन फिर भी वो चीज काम नहीं आ रही है।
दिल्ली के इन इलाकों में हालत हुई खऱाब
दरअसल शुक्रवार के दिन आनंद विहार इलाके में ड्रोन से पानी का छिड़काव किया गया था, लेकिन वो काम भी असफल रहा। दिल्ली के जिन इलाकों में एक्यूआई 400 के पार है वो शादीपुर, मुंडका, जहांगीरपुरी और बवाना है। इसके अलावा अलीपुर,अशोक विहार, द्वारका, आनंद विहार, पंजाबी बाग, रोहिणी में भी स्थिति गंभीर बनी हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार के दिन दिल्ली में आसमान साफ रहेगा। साथ ही तापमान में हल्की गिरावट दर्ज होगी। हवा की स्पीड धीरे-धीरे करके उत्तर-पश्चिम दिशा से 6 से 8 किलोमीटर प्रति घंटे हो जाएगी। बढ़ते प्रदूषण के चलते बच्चों की आंखों में तकलीफ हो रही है। बुजुर्गों को सांस लेने में परेशानी हो रही है।
ये भी पढें-
दिल्ली शीतकालीन सत्र: जानिए क्या है CAG रिपोर्ट? जिस पर BJP-AAP में होगा टकराव!
दिल्ली में प्रदूषण का कहर जारी, सुप्रीम कोर्ट सख्त, क्या मिलेगी राहत?