Delhi Assembly Session: CAG रिपोर्ट पेश, आप विधायकों ने किया हंगामा, आतिशी समेत 12 निलंबित

Published : Feb 25, 2025, 12:49 PM ISTUpdated : Feb 25, 2025, 12:50 PM IST
Aatishi

सार

दिल्ली विधानसभा में कैग रिपोर्ट पेश होने पर हंगामा, 12 आप विधायक निलंबित। उपराज्यपाल के भाषण के दौरान नारेबाजी, अंबेडकर की तस्वीर पर भी विवाद।

Delhi Assembly session: दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को CAG (Comptroller and Auditor General of India) की रिपोर्ट पेश की। इससे पहले उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सदन में अभिभाषण दिया। उपराज्यपाल ने भाषण देना शुरू किया तो विपक्षी आम आदमी पार्टी के (AAP) नारेबाजी करने लगे। इसके चलते विधानसभा अध्यक्ष ने पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी समेत 12 आप विधायकों को दिनभर के लिए निलंबित कर दिया।

दिल्ली शराब घोटाला पर कैग की रिपोर्ट पेश

मंगलवार को दिल्ली विधानसभा का सत्र शुरू होते ही बाधित हो गया। आप विधायकों ने भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। शराब नीति घोटाले पर कैग की रिपोर्ट पेश किया गया। इस घोटाले के कारण आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल सहित कई शीर्ष नेताओं को जेल जाना पड़ा है।

आप के विधायकों ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने के भाषण को किया बाधित

उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सदन संबोधित कर रहे थे तब आप विधायकों ने भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने कई बार विधायकों से शांत रहने का अनुरोध किया। नारेबाजी जारी रही तो उन्होंने मार्शल को हंगामा कर रहे विधायकों को सदन से निकालने का आदेश दिया। निलंबित आप विधायकों ने "बाबासाहेब का ये अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान" के नारे लगाए।

 

 

यह भी पढ़ें- CAG रिपोर्ट में क्या छिपा था? जानें डिटेल, सिरसा बोले- ‘AAP सरकार ने तीन साल तक दबाया सच’

सदन से निलंबित किए जाने के बाद आप विधायकों ने विधानसभा परिसर में धरना दिया। इस दौरान आतिशी ने आरोप लगाया कि भाजपा ने मुख्यमंत्री ऑफिस से बी.आर. अंबेडकर की तस्वीर हटाकर उनका अपमान किया है। उन्होंने कहा, “बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीर हटाकर भाजपा ने अपना असली रंग दिखा दिया है। क्या भाजपा मानती है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा साहेब की जगह ले सकते हैं।”

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Delhi School Admission 2026: नर्सरी-1st फॉर्म शुरू, 7 डॉक्यूमेंट जरूरी
BREAKING: दिल्ली MCD उपचुनाव में BJP की जबरदस्त जीत, 7 सीटों पर कब्ज़ा