गैस चैंबर बनी दिल्ली! सांस लेना हुआ मुश्किल, जानिए कब मिलेगी राहत?

दिल्ली में प्रदूषण का कहर लगातार जारी है। इसके चलते लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। वहीं, कुछ इलाकों में एक्यूआई 400 के पार चल रहा है। साथ ही ठंड ने भी लोगों की परेशानी बढ़ा दी है।

दिल्ली। दिल्ली के लोग आज भी प्रदूषण और धुएं की मार झेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। प्रदूषण के लेवल मे ज्यादा गिरावट दर्ज नहीं हुई है। लोगों को सांस लेने में तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है। आज भी दिल्ली के कई हिस्सों में एक्यूआई 400 से ज्यादा देखने को मिला है। वहीं, कुछ इलाकों में एक्यूआई 400 से कम है। ऐसे में दिल्ली को गैस चेंबर कहना कोई गलत बात नहीं है। लोगों को सांस लेने में भी परेशानी हो रही है। साथ ही आंखों में भी चुभन महसूस हो रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि शनिवार से हवा में कुछ सुधार होने की संभावना है।

प्रदूषण के साथ-साथ ठंड बनी परेशानी

इसके अलावा दिल्ली में भी ठंड का असर देखने को मिल रहा है। सुबह के वक्त सबसे ज्यादा ठंड पड़ती हुई दिखाई दे रही है। वहीं, दिल्ली के 50 फीसदी सरकारी कर्मचारी घर से काम करने वाले हैं। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आप सरकार की तरफ से लिए गए फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि ऑफिस सिर्फ 50 प्रतिशत ही खुल रहेंगे। वहीं, 50 फीसदी लोग घर से ही काम करेंगे। हालांकि जरूरी सेवाओं से जुड़े विभाग वो खुले रहेंगे। इसके अलावा दिल्ली के कई स्कूल प्रदूषण की वजह से बंद किए गए हैं, लेकिन टीचर स्कूल आकर अभी भी काम कर रहे हैं। ग्रैप 4 के चलते प्रदूषण में किसी भी तरह की कमी देखने को नहीं मिल रही है। लोग अभी भी जहरीली हवा में सांस लेने के लिए मजूबर हो रहे हैं।

Latest Videos

आइए जानते हैं कि आज दिल्ली के बाकी इलाकों में क्या है एक्यूआई

- अलीपूर में एक्यूआई 398

- आनंद लोक मेंं एक्यूआई 414

- अशोक विहार में एक्यूआई 302

- चाणक्यपुरी में एक्यूआई 315

- कनॉट प्लेस में एक्यूआई 303

- दरियागंज में एक्यूआई 309

ये भी पढ़ें-

दिल्ली के लोगों को मिली राहत, इन इलाकों में कम दर्ज हुआ एक्यूआई

दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस हुई सख्त, लागू किया वाहनों के लिए नया नियम

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts
कौन हैं गिरमिटिया मजदूर, PM Modi के गुयाना पहुंचते ही क्यों हो रही इनकी चर्चा