दिल दहला देगा दिल्ली धमाके का 6 मिनट का ये Video, सड़क पर बिखरी लाशें

Published : Nov 10, 2025, 08:38 PM ISTUpdated : Nov 10, 2025, 08:44 PM IST
Delhi blast news

सार

Red Fort Blast Video : दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। कार में हुए एक ब्लास्ट के बाद आग की लपटों में कई जिंदगियों को जलाकर राख कर दिया। धमाके के बाद दिल्ली- मुंबई और बाकी शहरों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

Red Fort Blast News : दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार शाम जो भयानक धमाका हुआ है उसने पूरे देश को दहला दिया है। शुरूआती खबर के मुताबिक, इस ब्लास्ट में कई लोगों की मौत हुई है और कई के घायल होने की खबर है। हालांकि अभी तक कितनी जान इस हादसे में गई हैं, यह पुष्टि नहीं की गई है। बताया जाता है कि यह ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि एक कार कुछ ही सेकंड में आग के गोले में बदल गई। धमाके बाद आग ने विकारल रूप धारण कर लिया और आसपास खड़ी कई गाड़ियों को अपने चपेट में ले लिया। इस धमाके के बाद दिल्ली- मुंबई और बाकी शहरों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।

धमाके से दहली दिल्ली

दरअसल, यह धमाका शाम करीब 7 बजे मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास पार्किंग में खड़ी एक कार में हुआ है। धमाका होते ही अफरातफरी मच गई और देखते ही देखते आग की लपटों ने बगल में खड़ी करीब सात से आठ गाड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। दिल्ली के इस धमाके ने दिल्ली बासियों को डरा दिया है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल और सेना के जवान पहुंच गए हैं। तमाम सुरक्षा एजेंसियों जांच पड़ताल शुरू कर दी है।  पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है। किसी को जाने की अनुमति नहीं है। वहीं फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर मौजूद है। आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। हालांकि अभी ब्लास्ट की वजह साफ नहीं है। धमाका कार में लगी सीएनजी से हुआ या इसमें विस्फोटक पदार्थ रखा गया था।

दिल्ली में धमाके के बाद 6 सेकंड का वीडियो

दिल्ली में धमाके के बाद 6 सेकंड का जो वीडियो सामने आया है उसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे। वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि सड़क पर एक युवक का शव पड़ा है। आग की लपटें देखकर अंदाजा लगा पाना मुश्किल है कि इस हादसे में कितने लोगों की मौत हुई है।

 

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Delhi School Admission 2026: नर्सरी-1st फॉर्म शुरू, 7 डॉक्यूमेंट जरूरी
BREAKING: दिल्ली MCD उपचुनाव में BJP की जबरदस्त जीत, 7 सीटों पर कब्ज़ा