हमले के बाद CM रेखा गुप्ता की दिखी पहली झलक, BJP सांसदों से हुईं रूबरू

Published : Aug 21, 2025, 12:37 PM IST
Rekha Gupta

सार

Rekha Gupta: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुए हमले के बाद उनकी पहली तस्वीर सामने आई है। उन्होंने बीजेपी सांसदों से मुलाकात की और फिलहाल घर से ही सरकारी काम देख रही हैं। 

Delhi CM Rekha Gupta: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुए हमले के बाद अब उनकी पहली तस्वीर सामने आई है। सीएम ने बीजेपी सांसदों से मुलाकात की। फिलहाल वह अपने घर पर ही हैं और वहीं से सारे सरकारी कामकाज देख रही हैं। हमले के बाद बताया जा रहा है कि उन्हें मानसिक आघात भी लगा है।

सेहत का हाल जानने पहुंचे कपिल मिश्रा

रेखा गुप्ता का हालचाल जानने सबसे पहले पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा मुख्यमंत्री जनसेवा सदन पहुंचे। करीब आधे घंटे की मुलाकात के बाद बाहर आकर उन्होंने कहा कि डॉग लवर और भैरव बाबा के सपने जैसी मनगढ़ंत बातों पर ध्यान न देकर हमें तथ्यों पर बात करनी चाहिए। कपिल मिश्रा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले से ही मारपीट और हथियारों की तस्करी जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। उनका कहना है कि आरोपी मुख्यमंत्री पर जानलेवा हमला करने की नीयत से ही दिल्ली आया था।

बीजेपी ने बताया षड्यंत्र

बीजेपी नेताओं का मानना है कि मुख्यमंत्री पर हुआ हमला महज एक आपराधिक वारदात नहीं, बल्कि राजनीति से प्रेरित आपराधिक षड्यंत्र है।

यह भी पढ़ें: काला कपड़ा पहन लोकसभा में बोले राहुल गांधी- मध्ययुगीन काल में जा रहा देश, चलेगी राजा की मर्जी

20 अगस्त को रेखा गुप्ता पर हुआ था हमला

20 अगस्त को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता अपने कैंप ऑफिस में जनसुनवाई कर रही थीं। इसी दौरान अचानक एक शख्स वहां पहुंचा और जोर से चिल्लाने लगा। उसने सीएम रेखा गुप्ता को थप्पड़ मारा और गाली-गलौज करने लगा। हमले के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत आरोपी को काबू में कर लिया। घटना के बाद सीएम आवास पर सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है।

 

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Delhi School Admission 2026: नर्सरी-1st फॉर्म शुरू, 7 डॉक्यूमेंट जरूरी
BREAKING: दिल्ली MCD उपचुनाव में BJP की जबरदस्त जीत, 7 सीटों पर कब्ज़ा