
Delhi Triple Murder Mystery: देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर खून से लाल हो गई। दक्षिणी दिल्ली के मैदान गढ़ी (South Delhi’s Maidan Garhi) इलाके से ऐसा तिहरा हत्याकांड सामने आया जिसने लोगों को दहला दिया। मां-बापऔर बेटे की हत्या में शक की सुई घर के ही दूसरे बेटे सिद्धार्थ पर जा रही है। पुलिस की शुरुआती जांच में यह मामला सिर्फ घरेलू विवाद का नहीं, बल्कि मानसिक बीमारी (Mental Illness) और पारिवारिक विवाद (Family Conflict) से जुड़ा बेहद डरावना सच लगता है।
हत्या का आरोप 22 वर्षीय सिद्धार्थ पर है, जो फिलहाल फरार है। आरोप है कि उसने अपने माता-पिता और भाई को चाकू से गोदकर और ईंट-पत्थरों से कुचलकर मार डाला। सवाल ये उठता है-क्या यह वारदात परिवार से नफरत का नतीजा थी?
यह भी पढ़ें… दिल्ली के प्रसाद नगर और द्वारका सेक्टर 5 समेत पांच स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी
स्थानीय लोगों और पुलिस जांच में सामने आया कि सिद्धार्थ पिछले 12 सालों से मेंटल डिसआर्डर (Mental Disorder) और OCD (Obsessive Compulsive Disorder) से जूझ रहा था। वह आक्रामक व्यवहार दिखाता था और परिवार से दूरी बनाए रखता था। पुलिस को घर से उसकी दवाइयाँ और इलाज के दस्तावेज भी मिले। गांववालों के मुताबिक, सिद्धार्थ अक्सर परिवार से झगड़ा करता था और कहता था कि वह यहां नहीं रहेगा। शुरुआती जांच में पता चला है कि उसने अपने परिचितों से स्वीकार किया कि उसने परिवार को मार डाला।
पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया और FSL टीम ने साक्ष्य जुटाए। शुरुआती रिपोर्ट्स में सामने आया कि सिद्धार्थ ने किसी से यह भी कहा था कि उसने अपने परिवार को मार दिया है और अब यहाँ नहीं रहेगा।
दिल्ली में हत्या के मामलों में मामूली बढ़ोतरी हुई है।
क्या यह सिर्फ आंकड़ा है या शहर के भीतर छिपी गहरी सामाजिक और मानसिक बीमारी की ओर इशारा?
यह भी पढ़ें… CM रेखा गुप्ता की तबीयत को लेकर कपिल मिश्रा ने दिया अपडेट, 5 दिन की रिमांड पर हमलावर
दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।