Delhi Triple Murder: परिवार से नफरत या मानसिक बीमारी? मैदानगढ़ी कांड में खुले चौंकाने वाले राज

Published : Aug 21, 2025, 10:39 AM IST
Delhi Triple Murder

सार

Delhi Triple Murder: दिल्ली के मैदानगढ़ी में तिहरे कत्ल से दहशत! बेटे सिद्धार्थ पर शक, जिसने माता-पिता और भाई को बेरहमी से मौत के घाट उतारा। पुलिस जांच में मानसिक बीमारी और गहरे राज़ों की परतें खुलने लगी हैं…

Delhi Triple Murder Mystery: देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर खून से लाल हो गई। दक्षिणी दिल्ली के मैदान गढ़ी (South Delhi’s Maidan Garhi) इलाके से ऐसा तिहरा हत्याकांड सामने आया जिसने लोगों को दहला दिया। मां-बापऔर बेटे की हत्या में शक की सुई घर के ही दूसरे बेटे सिद्धार्थ पर जा रही है। पुलिस की शुरुआती जांच में यह मामला सिर्फ घरेलू विवाद का नहीं, बल्कि मानसिक बीमारी (Mental Illness) और पारिवारिक विवाद (Family Conflict) से जुड़ा बेहद डरावना सच लगता है।

क्या सिद्धार्थ ने माता-पिता और भाई को नफरत में मारा?

हत्या का आरोप 22 वर्षीय सिद्धार्थ पर है, जो फिलहाल फरार है। आरोप है कि उसने अपने माता-पिता और भाई को चाकू से गोदकर और ईंट-पत्थरों से कुचलकर मार डाला। सवाल ये उठता है-क्या यह वारदात परिवार से नफरत का नतीजा थी?

घर के भीतर का मंजर क्यों खौफनाक था?

  • पुलिस जब मौके पर पहुंची तो दृश्य बेहद भयानक था।
  • पहली मंज़िल पर पिता प्रेम सिंह (50) और बेटा ऋतिक (24) का खून से लथपथ शव पड़ा था।
  • दूसरी मंज़िल पर मां रजनी (45) की लाश मिली, जिनका मुंह बंधा हुआ था।
  • घर के भीतर का यह मंजर पुलिस और पड़ोसियों दोनों को हिला गया।

यह भी पढ़ें… दिल्ली के प्रसाद नगर और द्वारका सेक्टर 5 समेत पांच स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

क्या मानसिक बीमारी बना वजह?

स्थानीय लोगों और पुलिस जांच में सामने आया कि सिद्धार्थ पिछले 12 सालों से मेंटल डिसआर्डर (Mental Disorder) और OCD (Obsessive Compulsive Disorder) से जूझ रहा था। वह आक्रामक व्यवहार दिखाता था और परिवार से दूरी बनाए रखता था। पुलिस को घर से उसकी दवाइयाँ और इलाज के दस्तावेज भी मिले। गांववालों के मुताबिक, सिद्धार्थ अक्सर परिवार से झगड़ा करता था और कहता था कि वह यहां नहीं रहेगा। शुरुआती जांच में पता चला है कि उसने अपने परिचितों से स्वीकार किया कि उसने परिवार को मार डाला।

पुलिस क्या कह रही है?

पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया और FSL टीम ने साक्ष्य जुटाए। शुरुआती रिपोर्ट्स में सामने आया कि सिद्धार्थ ने किसी से यह भी कहा था कि उसने अपने परिवार को मार दिया है और अब यहाँ नहीं रहेगा।

दिल्ली में बढ़ते हत्या के मामले-क्या यह चिंता का संकेत?

दिल्ली में हत्या के मामलों में मामूली बढ़ोतरी हुई है।

  • 2024 (पहले छह महीने): 241 हत्या के केस
  • 2025 (पहले छह महीने): 250 हत्या के केस

क्या यह सिर्फ आंकड़ा है या शहर के भीतर छिपी गहरी सामाजिक और मानसिक बीमारी की ओर इशारा?

यह भी पढ़ें… CM रेखा गुप्ता की तबीयत को लेकर कपिल मिश्रा ने दिया अपडेट, 5 दिन की रिमांड पर हमलावर

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Delhi School Admission 2026: नर्सरी-1st फॉर्म शुरू, 7 डॉक्यूमेंट जरूरी
BREAKING: दिल्ली MCD उपचुनाव में BJP की जबरदस्त जीत, 7 सीटों पर कब्ज़ा