दिल्ली के इस घर में नहीं है प्रदूषण का नामोनिशान, जन्नत सा है नजारा

दिल्ली की जहरीली हवा में एक कपल ने अपने घर को स्वर्ग बनाया है, जहाँ AQI सिर्फ़ 15 है! जानिए किस तकनीक के सहारे उन्होंने ये कारनामा किया है।

नई दिल्ली। दिल्ली में इस वक्त लोगों को सांस लेने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली में कई इलाके ऐसे मौजूद हैं, जहां पर एक्यूआई 500 से ज्यादा है। दिल्ली में पड़ रही ठंड की वजह से भी लोगों को काफी दिक्कत हो रही है। दिल्ली के लोग इस वक्त जहरीली हवा में सांस लेने के लिए मजबूर हो रखे हैं। हर कोई ये चाहता है कि उन्हें सांस लेने के लिए अच्छा वातावरण और हरियाली से भरी जगह मिले। इन सबके बीच दिल्ली का एक कपल काफी ज्यादा फेमस हो रहा है। कपल के पास एक ऐसा घर मौजूद है जहां का एक्यूआई केवल 15 है।

घर को ऐसे बनाया स्वर्ग

दरअसल दिल्ली में पीटर सिंह और उनकी पत्नी नीनो कौर का एक शानदार घर मौजूद है, जोकि किसी स्वर्ग से कम नहीं है। वहां पर एक्यूआई केवल 15 है। जोकि किसी हिल स्टेशन पर पाया जाता है। सबसे ज्यादा हैरानी वाली बात ये है कि घर का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा नहीं है। ऐसा चमत्कार केवल एक्वापोनिक्स तकनीक की वजह से संभव हो पाया है। नीनो को कैंसर होने के बाद से इस खूबसूरत सफर की शुरुआत हुई थी। उन्होंने अपने बेहतर जीवनशैली के चलते एक्वापोनिक्स की तकनीक को अपनाया था।

Latest Videos

 

क्या है एक्वापोनिक्स तकनीक?

मछली पालन और बिना मिट्टी के पौधे उगाने की तकनीक को एक्वापोनिक्स कहा जाता है। इसी तकनीक के सहारे कपल ने अपने घर को एक शानदार बगीचा बना दिया है। कपल ने अपने घर में 15 हजार से अधिक पौधे लगाए हुए हैं। वहीं, इस प्रक्रिया में वो 1 हजार लीटर पानी का ही इस्तेमाल करते हैं। हर बूंद का फिर से इस्तेमाल किया जाता है। कपल अपने घर में सब्जियां, मक्का और मसाले भी उगाते हैं। रसोई से निकलने वाले कचरे से खाद बनाई जाती है।

ये भी पढ़ें-

दिल्ली में प्रदूषण-ठंड का कहर जारी, सांस लेना भी हुआ मुश्किल!

शीशमहल मुद्दे पर फिर घिरे अरविंद केजरीवाल, बीजेपी संग बरसे कैलाश गहलोत

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts