दिल्ली में प्रदूषण-ठंड का कहर जारी, सांस लेना भी हुआ मुश्किल!

Published : Nov 22, 2024, 09:17 AM ISTUpdated : Nov 22, 2024, 10:46 AM IST
Delhi Air Pollution

सार

दिल्ली में ठंड के साथ बढ़ते प्रदूषण ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। कई इलाकों में AQI 500 के पार, तापमान में भी गिरावट देखी जा रही है।

नई दिल्ली। दिल्ली के लोग इस वक्त जबरदस्त ठंड और बढ़ते प्रदूषण का शिकार होते हुए नजर आ रहे हैं। दिल्ली में कई इलाके ऐसे जहां पर आज भी एक्यूआई काफी ज्यादा है। बढ़ते प्रदूषण के बीच बदलते मौसम ने लोगों की परेशानी अधिक करने का काम कर किया है। प्रदूषण की बात करें तो कुछ इलाकों में एक्यूआई 500 के पार चल रहा है। वहीं, दिल्ली में तापमान गिरता हुआ नजर आया है, जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। ऐसे में समझ नहीं आ रहा है कि आखिर इसका क्या हल निकाला जाए।

दिल्ली में ठंड ने की हालत खराब

शुक्रवार के दिन आईएमडी ने हल्के कोहरे के साथ-साथ अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और कम से कम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहना का अंदाज जताया है। इस वक्त दिल्ली के तापमान में लगातार गिरावट होती हुई नजर आ रही है। पिछले साल इस वक्त के दौरान तापमान में काफी गिरावट दर्ज हुई थी। ऐसे में अब सबसे ज्यादा चिंता की बता ये है कि मालवीय नगर में एक्यूआई 503 चल रहा है।

आइए जानते हैं दिल्ली के बाकी इलाकों में क्या है एक्यूआई लेवल।

अलीपूर में 458

अशोक विहार फेज 2 में 473

गोविंद पुरी में 481

कालका जी में 477

हौजखास में 476

सिविल लाइंस में 474

सैनिक फार्म में 472

द्वारका और अलीपुर में 448,

कश्मीरी गेट और चाणक्यपुरी में 438

आनंद लोक में 435

दरिया गंज और भलस्वा लैंडफिल में 429

बढ़ते प्रदूषण के बीच बेकार दिखी ये चीजें

वैसे देखा जाए तो दिल्ली के बढ़ते प्रदूषण पर ना तो ट्रैफिक नियमों का कोई असर देखने को मिल रहा है और ना ही ग्रैप 4 का। अगर इसी तरह से प्रदूषण का स्तर बढ़ता जाएगा तो बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक की जान को खतरा हो सकता है। दिल्ली में फिलहाल स्कूल बंद हैं, लेकिन टीचर्स वहां आकर अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। वहीं, कुछ कंपनियों में 50 फीसदी वर्क फ्रॉम होम शुरू हो गया है।

ये भी पढ़ेंः

शीशमहल मुद्दे पर फिर घिरे अरविंद केजरीवाल, बीजेपी संग बरसे कैलाश गहलोत

दिल्ली विधानसभा चुनाव: AAP ने खोला पत्ता, 11 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी

 

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

10 फोटो में देखें एयरपोर्ट पर यात्रियों का संघर्ष, फुटपाथ पर सोने को मजबूर फ्लाइट वाले VIP
Delhi School Admission 2026: नर्सरी-1st फॉर्म शुरू, 7 डॉक्यूमेंट जरूरी