
नई दिल्ली। दिल्ली के लोग इस वक्त जबरदस्त ठंड और बढ़ते प्रदूषण का शिकार होते हुए नजर आ रहे हैं। दिल्ली में कई इलाके ऐसे जहां पर आज भी एक्यूआई काफी ज्यादा है। बढ़ते प्रदूषण के बीच बदलते मौसम ने लोगों की परेशानी अधिक करने का काम कर किया है। प्रदूषण की बात करें तो कुछ इलाकों में एक्यूआई 500 के पार चल रहा है। वहीं, दिल्ली में तापमान गिरता हुआ नजर आया है, जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। ऐसे में समझ नहीं आ रहा है कि आखिर इसका क्या हल निकाला जाए।
शुक्रवार के दिन आईएमडी ने हल्के कोहरे के साथ-साथ अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और कम से कम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहना का अंदाज जताया है। इस वक्त दिल्ली के तापमान में लगातार गिरावट होती हुई नजर आ रही है। पिछले साल इस वक्त के दौरान तापमान में काफी गिरावट दर्ज हुई थी। ऐसे में अब सबसे ज्यादा चिंता की बता ये है कि मालवीय नगर में एक्यूआई 503 चल रहा है।
अलीपूर में 458
अशोक विहार फेज 2 में 473
गोविंद पुरी में 481
कालका जी में 477
हौजखास में 476
सिविल लाइंस में 474
सैनिक फार्म में 472
द्वारका और अलीपुर में 448,
कश्मीरी गेट और चाणक्यपुरी में 438
आनंद लोक में 435
दरिया गंज और भलस्वा लैंडफिल में 429
वैसे देखा जाए तो दिल्ली के बढ़ते प्रदूषण पर ना तो ट्रैफिक नियमों का कोई असर देखने को मिल रहा है और ना ही ग्रैप 4 का। अगर इसी तरह से प्रदूषण का स्तर बढ़ता जाएगा तो बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक की जान को खतरा हो सकता है। दिल्ली में फिलहाल स्कूल बंद हैं, लेकिन टीचर्स वहां आकर अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। वहीं, कुछ कंपनियों में 50 फीसदी वर्क फ्रॉम होम शुरू हो गया है।
ये भी पढ़ेंः
शीशमहल मुद्दे पर फिर घिरे अरविंद केजरीवाल, बीजेपी संग बरसे कैलाश गहलोत
दिल्ली विधानसभा चुनाव: AAP ने खोला पत्ता, 11 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी
दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।