शीशमहल मुद्दे पर फिर घिरे अरविंद केजरीवाल, बीजेपी संग बरसे कैलाश गहलोत

शीशमहल मुद्दे पर बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आप पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा है। इसके अलावा कैलाश गहलोत भी विरोध करते नजर आए हैं।

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता अरिवंद केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हमला बोला है। एक बार फिर से शीशमहल का मुद्दा गरमा गया है, जिसकी वजह से विधानसभा चुनाव होने से पहले अरविंद केजरीवाल की मुसीबत बढ़ सकती है। अरविंद केजरीवाल के खिलाफ हो रहे इस प्रदर्शन में बीजेपी के कई नेता और कार्यकर्ता शामिल भी हुए हैं। इसका नेतृत्व दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वही, आप पार्टी से बीजेपी में शामिल हुए नेता कैलाश गहलोत भी अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आवाज बुलंद करते नजर आए हैं।

अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखकर चेतावनी

बीजेपी के नेता औऱ कार्यकर्ता जब फिरोजशाह रोड़ पर मौजूद अरविंद केजरीवाल के आवास की तरफ जा रहे थे उस वक्त पुलिस ने उन्हें रोक दिया। वहीं, प्रदर्शन करने पहुंच कैलाश गहलोत ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा- मैंने जब अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखी तो मैंने उसमें साफ-साफ इस बात का जिक्र किया कि शीशमहल को लेकर जो कंट्रोवर्सी पैदा हो रही है। ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बात है। यह आम आदमी पार्टी के मूल सिद्धांतों से समझौते का उदाहरण था।

Latest Videos

दिल्ली के लोग आप से हैं परेशान

इसके अलावा कैलाश गहलोत ने अपनी बात में कहा, "मुझे लगता है कि इस बार बीजेपी दिल्ली में सरकार बनाएगी। लोग परेशान हैं क्योंकि काम नहीं हुआ... सीवर ओवरफ्लो हो रहे हैं, पीने का पानी नहीं मिल रहा है और सड़कें क्षतिग्रस्त हैं। मुझे विश्वास है कि दिल्ली के लोग इस बार बीजेपी को जीतवाएंगे। जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली के विधानसभा चुनाव को लेकर आप पार्टी की तरफ से उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें 11 नाम शामिल है। इस लिस्ट में उन नेताओं को पहले महत्व दिया गया है जोकि कांग्रेस और बीजेपी छोड़कर आप पार्टी में शामिल हुए थे

ये भी पढ़ेंः

दिल्ली विधानसभा चुनाव: AAP ने खोला पत्ता, 11 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी

बिभव कुमार को इतना बड़ा पद देने पर भड़की स्वाति मालीवाल, केजरीवाल पर किया वार

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
अखिलेश ने दिखाए तेवर, चुनाव के बाद होगा असली खेल #Shorts
ठहाके लगाकर हंसी फिर शरमा गईं IAS Tina Dabi, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा
PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक