बिभव कुमार को इतना बड़ा पद देने पर भड़की स्वाति मालीवाल, केजरीवाल पर किया वार

Published : Nov 21, 2024, 01:22 PM ISTUpdated : Nov 21, 2024, 02:06 PM IST
swati maliwal

सार

स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जानें कैसे ‘लाडले गुंडे’ बिभव कुमार को पंजाब की सत्ता में अहम पद देने पर भड़की स्वाति मालीवाल।

नई दिल्ली। राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आम आदमी पार्टी की बागी राज्यसभा सासंद स्वाति मालीवाल ने एक बार फिर से हमला बोला है। उन्होंने इस दौरान पंजाब के सीएम भगवंत मान को लेकर भी चिंता जाहिर की है। स्वाति मालीवाल ने आरोपी बिभव कुमार को पंजाब के सीएम का मुख्य सलाहकार बनाए जाने पर सवाल उठाया है। उन्होंने एक पोस्ट के जरिए इस बात का दावा किया है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के लाडले गुंडे को ये इनाम उन्हें (स्वाति मालीवाल को) पीटने के लिए दिया गया है। अब पंजाब के डीजीपी केजरीवाल के लाडले गुंडे बिभव को रिपोर्ट करेंगे। साथ ही उन्होंने सीएम भगवंत मान को चेतावनी देते हुए खुद को रबर स्टाम्प नहीं बने रहने की सलाह तक दी है।

अरविंद केजरीवाल ने बिभव को दिए दो बड़े ईनाम

दरअसल स्वाति मालीवाल ने एक्स पर लिखा, "मुझे मारने पीटने के लिए अरिवंद केजरीवाल ने अपने लाडले गुंडे बिभव कुमार को बड़े-बड़े ईनाम दिए हैं। पहला ईनाम- पंजाब मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार का बेशकीमती पद जो की राज्य का सबसे बड़ा प्रशासनिक पद होता है। पंजाब पुलिस का डीजीपी, सरकार का चीफ सेक्रेट्री अब गुंडे को रिपोर्ट कर रहे हैं। पंजाब के प्रतिभाशाली युवा देश छोड़कर जा रहे हैं और यहां गुडों को लाखों रुपये की तनख्वाह, गाड़ियां-बंगले औऱ नौकर चाकर तक दिए गए ।'

दूसरा ईनाम- हमारे वरिष्ठ सांसद ND Gupta जी को उनके सांसद कोटे के बंगले 10, Ferozshah Road से निकालकर इस गुंडे को उनके घर में बसाया गया है। इस उम्र में उनसे उनका घर छीना गया। ये गुंडा इस घर में गैरकानूनी ढंग से रह रहा है।

सीएम भगवत मान को लेकर जताई चिंता

स्वाति मालीवाल ने आगे अपनी पोस्ट में लिखा,' सवाल ये है कि जिस आदमी को सुप्रीम कोर्ट तक ने गुंडा कहा, उसको बेल की शर्तों का उल्लंघन करते हुए क्यों केजरीवाल जी द्वारा इतना बढ़ावा दिया जा रहा है। सोचिए कितने राज छुपे होंगे इस आदमी के पास। मैं भगवत मान जी से पूछना चाहती हूँ - अगर गुंडे पंजाब सरकार चलायेंगे, तो पंजाब की महिलायें कैसे सुरक्षित रहेंगी? आपके भी घर पर बहन बेटी हैं। एक मुख्यमंत्री को अपने आपको इस प्रकार रबर स्टाम्प नहीं बनने देना चाहिए!'

ये भी पढ़ें-

दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस हुई सख्त, लागू किया वाहनों के लिए नया नियम

Delhi Gold-Silver Rate: दिल्ली में सोना हुआ महंगा, क्या अब जेब होगी ढीली?

 

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Delhi School Admission 2026: नर्सरी-1st फॉर्म शुरू, 7 डॉक्यूमेंट जरूरी
BREAKING: दिल्ली MCD उपचुनाव में BJP की जबरदस्त जीत, 7 सीटों पर कब्ज़ा