दिल्ली विधानसभा चुनाव: AAP ने खोला पत्ता, 11 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी

दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी पहली उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में 11 नाम शामिल हैं, जिसमें पार्टी में नए शामिल हुए नेताओं को प्राथमिकता दी गई है।

नई दिल्ली। दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इसको लेकर पहले से सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों जुट गई हैं। इसी संदर्भ में बिना देरी करें आम आदमी पार्टी की तरफ से उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी गई है, जिसमें 11 नाम शामिल है। विधानसभा चुनाव के लिए पहली उम्मीदवार की लिस्ट जारी करने से पहले राजनीतिक मामलों को लेकर समिति की बैठक बुलाई गई। कई चीजों पर चर्चा करने के बाद ही लिस्ट को जारी किया गया। इस लिस्ट में उन नेताओं को पहले जगह देने की कोशिश की गई है, जोकि दूसरी पार्टियां छोड़कर उनके साथ शामिल हुए हैं। इस लिस्ट में कांग्रेस से आम आदमी पार्टी में शामिल हुए वीर सिंह धींगान, सुमेश शौकीन और जुबैर चौधरी का नाम भी शामिल है। वहीं, बीजेपी के तीन नेताओं को भी इस लिस्ट में जगह मिली है।

पहली लिस्ट जो जारी की गई है उसमें उम्मीदवारों की लिस्ट कुछ इस तरह से हैं यहां-

कांग्रेस और आप पार्टी के बीच शीत युद्ध?

Latest Videos

दिल्ली के विधानसभा चुनाव होने से पहले कांग्रेस और आप पार्टी के बीच घमासान शीत युद्ध देखने को मिल रहा है। ऐसा इसीलिए क्योंकि पिछले कुछ वक्त से आप और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित और कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव अपने अलग ही तेवर दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा कांग्रेस अकेले ही चुनाव लड़ने के इरादे में दिखाई दे रही है।

ये भी पढ़ें-

Delhi Gold-Silver Rate: दिल्ली में सोना हुआ महंगा, क्या अब जेब होगी ढीली?

दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस हुई सख्त, लागू किया वाहनों के लिए नया नियम

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: फायर ब्रिगेड ने संगम तट पर की मॉक ड्रिल, आग से बचने के परखे गए इंतजाम
महाकुंभ 2025 मेला एसपी ने श्रद्धालुओं से की विनम्र अपील #shorts #mahakumbh2025
'सरकार को उखाड़ फेंकना है' जेल जाने से पहले प्रशांत किशोर ने भरी हुंकार । Bihar । Prashant Kishor
रमेश बिधूड़ी का बयान और मीडिया के सामने फूट-फूटकर रोने लगीं आतिशी #Shorts
भारत पहुंचा चीन का HMPV Virus, 2 उम्र के लोगों को खतरा लेकिन नहीं है चिंता की बात