
नई दिल्ली। दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इसको लेकर पहले से सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों जुट गई हैं। इसी संदर्भ में बिना देरी करें आम आदमी पार्टी की तरफ से उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी गई है, जिसमें 11 नाम शामिल है। विधानसभा चुनाव के लिए पहली उम्मीदवार की लिस्ट जारी करने से पहले राजनीतिक मामलों को लेकर समिति की बैठक बुलाई गई। कई चीजों पर चर्चा करने के बाद ही लिस्ट को जारी किया गया। इस लिस्ट में उन नेताओं को पहले जगह देने की कोशिश की गई है, जोकि दूसरी पार्टियां छोड़कर उनके साथ शामिल हुए हैं। इस लिस्ट में कांग्रेस से आम आदमी पार्टी में शामिल हुए वीर सिंह धींगान, सुमेश शौकीन और जुबैर चौधरी का नाम भी शामिल है। वहीं, बीजेपी के तीन नेताओं को भी इस लिस्ट में जगह मिली है।
कांग्रेस और आप पार्टी के बीच शीत युद्ध?
दिल्ली के विधानसभा चुनाव होने से पहले कांग्रेस और आप पार्टी के बीच घमासान शीत युद्ध देखने को मिल रहा है। ऐसा इसीलिए क्योंकि पिछले कुछ वक्त से आप और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित और कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव अपने अलग ही तेवर दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा कांग्रेस अकेले ही चुनाव लड़ने के इरादे में दिखाई दे रही है।
ये भी पढ़ें-
Delhi Gold-Silver Rate: दिल्ली में सोना हुआ महंगा, क्या अब जेब होगी ढीली?
दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस हुई सख्त, लागू किया वाहनों के लिए नया नियम
दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।