
Ayushman Vaya Vandana Yojana: दिल्लीवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों को सोमवार यानी कि 28 अप्रैल से आयुष्मान वय वंदना कार्ड दिए जाएंगे। इस योजना के तहत, दिल्ली के बुजुर्गों को 10 लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज मिलेगा। इसमें से 5 लाख रुपये का इलाज आयुष्मान भारत पीएमजेएवाई के तहत और 5 लाख रुपये का अतिरिक्त स्वास्थ्य बीमा दिल्ली सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा।
हर वर्ग के बुजुर्गों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड जारी किया जाएगा। इसके तहत, आयुष्मान भारत पीएमजेएवाई से पंजीकृत निशुल्क अस्पतालों में 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों को बीमार होने पर निशुल्क इलाज मिलेगा। इससे बुजुर्गों को बड़ी राहत मिलेगी। क्योंकि इस उम्र में अस्थमा, ब्लड प्रेशर, किडनी की समस्या, हृदय रोग, और मोतियाबिंद जैसी समस्याएं आम होती हैं।
मोतियाबिंद से परेशान बुजुर्ग अपनी सर्जरी भी फ्री करा सकेंगे। दिल्ली में 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के करीब छह लाख बुजुर्ग हैं। हाल ही में दिल्ली सरकार ने घोषणा की थी कि 28 अप्रैल को त्यागराज स्टेडियम में एक कार्यक्रम आयोजित कर बुजुर्गों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड वितरित किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: ‘खून खौल रहा है…’ मन की बात में पहलगाम हमले को लेकर क्या बोले PM Modi
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में बुजुर्गों की सूची तैयार की जा रही है। हर जिले के कार्यालयों में बुजुर्गों का रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा। इसके अलावा जनप्रतिनिधि भी उनका रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। रजिस्ट्रेशन के लिए बुजुर्ग का आधार कार्ड होना जरूरी है, क्योंकि आधार कार्ड के जरिए उनका रजिस्ट्रेशन होगा।
दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।